अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंगलवार युवाओं को बड़ा तोहफा देने की कड़ी में लगभग 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटेंगे। ये नियुक्ति पत्र रोजगार मेले के तहत नवनियुक्त भर्तियों को बाटे जायेंगे। प्रधानमंत्री कार्याल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री इन नव नियुक्तियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इससे पहले 22 अक्टूबर को रोजगार मेले के तहत 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये थे। बताते चलें पीएम मोदी इससे पहले अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दस लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर चुके हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। पीएम मोदी के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के विरुद्ध मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि नये नियुक्तियों को नियुक्ति पत्रों की प्रतियां देश भर के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जायेगी। इसके तहत पूर्व में भरे गये पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक , व्याख्याता , नर्स , नर्सिंग ऑफिसर , डॉक्टर , फार्मासिस्ट , रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों को भी भरा जा रहा है। विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.