Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, November 21, 2022

गुजरात में काम करने वाली सरकार के साथ है जन समर्थन - पीएम मोदी

 


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


सुरेंद्रनगर - कांग्रेस वाले औकात की बात करते हैं , वे कहते हैं औकात दिखा देंगे। मैं सेवादार हूं , नौकर हूं और सेवादारों की कोई औकात नहीं होती। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं।

               उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गुजरात प्रवास के तीसरे दिन आज सुरेन्द्रनगर में भाजपा उम्मीद्वार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर करारा हमला करते हुये कही। बताते चलें कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि पीएम मोदी को चुनाव में औकात दिखा देंगे। इस बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। पीएम मोदी ने पूर्व में कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें नीच , गंदी नाली का कीड़ा कहे जाने का भी उल्लेख करते हुये उन पर निशाना साधा।  गत 12 नवंबर को कांग्रेस द्वारा राजीव भवन में पार्टी का घोषणापत्र लॉन्च करने के बाद एक टीवी चैनल से बातचीत में मधुसूदन मिस्त्री ने सीमा लांघते हुये कहा कि वो गुजरात चुनाव में पीएम मोदी को उनकी औकात दिखायेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कितनी कोशिश कर लें , वे सरदार पटेल नहीं बन सकते। साथ ही कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया कि अगर गुजरात में उनकी सरकार आती है तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल देंगे। इससे पहले वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर के नीच कॉमेंट पर भी बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और पीएम मोदी ने दूसरे चरण के प्रचार में चुनाव का रुख मोड़ दिया था। कई नेता इसके पहले भी सीमा लांघते हुये प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपशब्द बोल चुके है। कई चुनावों में खुद मोदी भी इस बात का उल्लेख करते नजर आये हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि औकात बताने की बात छोड़ कर , गुजरात को विकसित बनाने के लिये लिये चर्चा करो। उन्होंने कहा कि वे भारत को विकसित बनाना चाहते हैं इसलिये इन अपमानों को निगल जाते है। मोदी ने यह भी कहा कि माताओं-बहनाओं का जितना प्यार उन्हें मिला है शायद किसी नेता को यह मिला होगा। सुरेंद्रनगर की रैली में पीएम मोदी ने मधुसूदन मिस्त्री के बयान का जवाब देते हुये कहा कि कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है। हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाना है। गुजरात में घर-घर चौब घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है। लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं। हमारी सूरसागर डेयरी सुखसागर डेयरी बन गई है। नमक बनाने के मामले में हमारा सुरेंद्रनगर सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राज्य में बना नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं। भारत में अस्सी प्रतिशत नमक गुजरात में बनता है और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि हमने लंबे समय तक संगठन के लिए काम किया है. गुजरात से लेकर देश के अलग-अलग कोने तक आज गुजरात की जनता चुनाव लड़ रही है. जनता में एक अलग तरह का उत्साह है. आपके प्यार और आशीर्वाद से मेरा उर्जा बना रहता है। पीएम मोदी ने इस दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया गया है , वे सत्ता में वापस आने के लिये यात्रा निकाल रहे हैं। लेकिन उनके साथ वो लोग भी चल रहे हैं जिन्होंने कई सालों तक नर्मदा बांध परियोजना को रोके रहा। उन्होंने आगे कहा कि नर्मदा प्रदर्शनकारियों को गुजरात की जनता को दंड देना होगा। दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने हिस्सा लिया था। पीएम ने इसे ही बड़े मुद्दा बनाते हुये कांग्रेस पर हमला बोला।


आपके प्यार और आशीर्वाद से मिलती है ऊर्जा - पीएम मोदी


गुजरात के नवसारी में रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी से प्यार करती है और वो प्रेम ही रिकार्ड जीत दिलवाने वाला है। हमारे दिल में तो नवसारी है , नवसारी मेरे लिये नया नहीं है और मैं नवसारी के लिये नया नहीं हूं। भले ही आपने मुझे प्रधानमंत्री का काम दिया है , मेरे दिल में नवसारी वही है। पीएम ने कहा कि गुजरात इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने लम्बे समय तक संगठन के लिये काम किया है। गुजरात से लेकर देश के अलग-अलग कोने तक आज गुजरात की जनता चुनाव लड़ रही है। जनता में एक अलग तरह का उत्साह है , आपके प्यार और आशीर्वाद से मेरा उर्जा बना रहता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि गुजरात विकास में नंबर वन बन सकता है और आज यह संभव हो गया। मोदी जो है वो भी आपके वोट से है , मुझ पर माताओं बहनों की असीम कृपा है। ये मातायें और बहनें जितना आशीर्वाद अपने बेटे को देती हैं , उतना ही आशीर्वाद मुझे भी देती हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad