उत्कृष्ट पुलिसिंग एंव लगातार प्रयास के सहारे मिली सफलता
नाबालिक बालिका को अपहृता के कब्जे से बरामद कर परिजनो के किया सुपुर्द ।
आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसयल रिमांड भेजा गया जेल ।
दिनांक - 04/11/22 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक लडकी स्कुल जाने बस्ता लेकर निकली थी जो स्कुल से छुट्टी होने पर घर नही आई तो स्कुल टीचर से माबाईल के जरिये पता किया तो पता चला इसकी नाबालिक लडकी स्कुल नही गई है और अभी तक घर वापस नही आई है कि रिपोर्ट पर मामला नाबालिक बालिका से संबंधित होने से तत्काल थाने मे अपराध पंजीबध्द कर वरिष्ट अधिकारीयो श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा टीम तैयार कर नाबालिक बालिका मिलने के संभावित स्थानो मे लगातार पतासाजी कर ग्राम जरौद थाना भाठापारा जिला बलौदाबाजार से आरोपी रामझुल कोसले पिता भारत कोसले उम्र 20 साल साकिन सतनामी पारा स0 लोहारा के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया नाबालिक बालिका से पुछताछ करने पर आरोपी रामझुल कोसले द्वारा शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था और जबरदस्ती मेरे साथ लगातार संभोग (बलात्कार ) करना बताई है । जिस पर से आरोपी के विरूध्द धारा- 363, 366, 376(2)N, भादवि0 4,6 पोस्को एक्ट जोडी गई अरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसयल रिमांड पर माननीय न्यायालय कबीरधाम मे पेश किया । उक्त कार्यवाही मे प्र0 आर0333 मनिष सोनी आर. विनोद मरकाम ,आर. ओमप्रकाश धुर्वे म.आर. तिजन मरकाम का विशेष योगदान रहा ।
*CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.