भाठागांव आर में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 64 टीम लेगी भाग
गुण्डरदेही । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन मे थाना रनचिरई द्वारा भाठागांव आर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तीन दिवसीय 16 , 17 व 18 नंवबर तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश बांगड़े उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गोमती साहू जनपद सदस्य के द्वारा किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के ने सामुदायिक पुलिसिंग की आवश्कता एवं महत्व के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया
जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध बनाए रखने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग को आवश्यक एवं कारगर पहल बताते हुए कहा कि विगत दो वर्ष से कोरोना के प्रभाव के कारण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था जो इस वर्ष थाना रनचिरई एवं ग्रामवासियों के सहयोग से भाठागांव आर मे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय पहल है खेल व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है सभी उम्र के लोगों को खेल से जुड़े होना चाहिए कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम रनचिरई भाठागांव आर झोफरा बोरगहन अचौद जोरातराई खुटेरी मोखा परसदा बेलौदी सियनमरा भुसरेंगा पांगरी सुखरी एवं विभिन्न गांवों के टीम शामिल थे थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीम भाग ले रही हैं विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 10 हजार द्वितीय पुरस्कार 6 हजार तृतीय पुरस्कार 3 हजार चतुर्थ पुरस्कार 15 सौ तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया है शशीकला साहू सरपंच भाठागांव आर अखिलेश मिश्रा रनचिरई दुलार सिंह नौरगें तवेरा ओमप्रकाश यादव सियनमरा संतराम चंद्राकर बोरगहन रामेश्वर चंद्राकर कुथरेल प्रदीप साहू रवि तिवारी रनचिरई पुलिस टीम के आलावा आसपास के ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे
CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.