दिनांक 15/11/2022
खैरागढ़। ग्राम पंचायत ठाकुरटोला ,जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डाई
समाज सेवा एक संकल्प समिति के द्वारा अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर को 14 से 20 नवंबर बाल सप्ताह के रूप में मनाते हुए
ग्राम ठाकुरटोला दीवार पर नीला रंग पेंट करके दीवार पर बच्चों के हाथ का छाप लगाकर गो ब्लू कार्यक्रम कराया गया,
यह नीली दीवार जिस पर बच्चों के हाथ के छाप लगे हैं इस गांव के बाल हितेषी ग्राम होने का प्रतीक है साथ ही यह इस बात का सूचक भी है कि गांव के सरपंच, पालक,एवं बच्चे बाल अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और सचेत भी हैं
और भविष्य में बच्चों को एक आदर्श वातावरण मिले इसके लिए संकल्पित हैं
,इसके पश्चात खेल कार्यक्रम में ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ठाकुर टोला कि बच्चों को कुर्सी दौड़ का कार्यक्रम भी कराया गया l
कार्यक्रम में बच्चें , संरपच श्री अनिल पुलस्त सचिव पुरुषोत्तम टाडेकर रोजगार सहायक रामकिशन यादव श्री सुरेश निर्मलकर एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला की प्राचार्य श्री बलदाऊ राम जंघेल सर शिक्षक श्री ढालसिंह नायक सर , दिनेश देशमुख सर उपस्थित थे l खेल कूद में विजेता रहे बच्चों को सरपंच के द्वारा पुरुस्कृत किया गया l इस आयोजन के दौरान बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया जिससे बच्चें अपने अधिकारों का सही उपयोग कर सकें और आने वाले भविष्य में अपना नाम रौशन करें l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.