संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
नगर मे नाबालिगो द्वारा बाइक स्टंट से लोग परेशान
नाबालिक बच्चे को बिना कागजात और बिना नंबर प्लेट के पत्रकारो ने जयस्तंभ चौक मे पकड़ा
छुईखदान --- छुईखदान नगर मे नाबालिगो द्वारा बिना नंबर प्लेट के बाइक से तीन सवारी बैठकर फर्राटे से नगर के मुख्य चौक चौराहे पर आना-जाना एक आम बात हो गया है जिसके कारण नगर मे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है नगर के लोग इन बाइक चालको के कारण घर से बाहर निकलने मे डरते है नगर के लोग सहम से गए है खासकर स्कूल जाने और स्कूल के छुट्टी के समय छात्र-छात्रओ का रेला लगा रहता है उसी समय नाबालिगो द्वारा रफ्तार के साथ स्टंट दिखाया जाता है जिसको रोकने के लिए संबंधित विभाग द्वारा कोई पहल नही किया जा रहा है जबकि इस संबंध में समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग को खबर देने का प्रयास पत्रकारो ने किया लेकिन कार्यवाही नही होने से नाबालिगो के हौसले बुलंद होते जा रहा था जिसको देखते हुए नगर के पत्रकारो द्वारा आज नगर के जयस्तंभ चौक के पास एकत्र होकर मुहिम चलाया गया जिसमे उन नाबालिक बाइको को रोककर और समझाए देकर और साथ मे पुलिस को जानकारी दिया जाएगा उसी समय एक नाबालिक बालक को बिना नंबर प्लेट के तीन सवारी रफ्तार से चलाते आ रहा था जिसे घेर कर रोका गया और समझाईस देने के बाद पुलिस को सूचना की गई सूचना देने के तुरंत बाद पुलिस जयस्तभ चौक पहुंच गई और पुलिस द्वारा दिब्यांंश साहू पिता प्रकाश साहू 16 वर्ष ग्राम नवागांव नाबालिग सहित बिना नंबर प्लेट के बाइक को थाना ले जाया गया थाना ले जाने के बाद नाबालीक दिब्यांश साहू को तीन घंटे थाने मे बिठाने के बाद उनके परिजनो को थाना बुला कर समझाईस दिया गया और बताया गया की अगर इस तरह का कार्य अगर दुबारा करते पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी पत्रकरो की तरह इस कार्य मे अगर नगर की पुलिस विभाग भी सक्रियता से करे तो स्टंट करने वाले बाइक चालको को काफी हद तक भविष्य मे होने वाले दुर्घटना से बचाया जा सकता है जय स्तंभ चौक मे जमा हुए लोगो ने पत्रकारो को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्य को पुलिस को करना चाहिए वह पत्रकार कर रहे है पत्रकारो का यह कार्य नगर मे चर्चा का विषय बना रहा
क्या कहते है नगर के लोग
संजय शर्मा व्यापारी --- बिना नंबर प्लेट के नाबालिगो द्वारा तीन सीट बैठकर गाड़ी बहुत रफ्तार से चलाया जाता है जिसके कारण भविष्य मे बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है आज पत्रकारो ने जयस्तंभ चौक पर एक नाबालिग को पकड़ का सराहनीय कार्य किया है
अलडू वर्मा व्यापारी --- स्कूल के छुट्टी होने और लगने के समय तीन चार गाड़ी वाले ऐसे है जो बिना नंबर के गाड़ी चलाते है और बहुत रफ्तार से चलाते है इनके ऊपर तो पुलिस को कार्यवाही करना चाहिए जो कि नही करते उनके कारण आज पत्रकारो ने कार्रवाई किया है
वरुण साहू व्यापारी -- नाबालिक बच्चे अभी अभी बहुत रफ्तार से गाड़ी चला रहे है चौक चौराहो मे भीड रहती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पुलिस प्रशासन को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
आलोक बख्शी व्यापारी --- बिना नंबर प्लेट के बहुत तेज गति से बच्चे बाइक चला रहे है आज पत्रकार संघ द्वारा जयस्तंभ चौक मे एक नाबालिग बच्चे को रोककर समझाई देते हुए थाना भिजवाया गया ऐसी कार्रवाई होती रहनी चाहिए जिससे दुर्घटना कम हो सकती है
बघेल एस आई थाना छुईखदान --- पत्रकारो द्वारा सूचना मिलने पर मौके मे बिना नंबर प्लेट की गाड़ी नाबालिक बच्चे द्वारा चलाया जा रहा था जिसे पकड़ कर थाना लाया गया और उनके परिजनो को बुलाकर समझाईस दी गई की अगर दोबारा ऐसा कार्य करते पाया जाएगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.