भाजपा मंडल छुरिया/कुमर्दा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलने का मांगा समय:-
समस्याओं को लेकर तहसीलदार छुरिया को मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन:-
माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छुरिया नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया/कुमर्दा के प्रतिनिधि मंडल खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के समस्या को लेकर मुलाकात करने हेतु तहसीलदार को निम्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।
विधानसभा खुज्जी क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के प्रमुख समस्या को लेकर,
गैंदाटोला से छुरिया सड़क जर्जर, सड़क चिरचारी से जोब सड़क जर्जर, गुण्डरदेही से उमरवाही सड़क जर्जर, दो वर्ष के बकाया बोनस किसानों को हस्तातंरित करें, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500 रू. घोषणा के आधार पर तुरंत प्रदान करें, शराबबंदी का वादा निभाओ, ग्राम गैंदाटोला, उमरवाही, गोडलवाही, कुमर्दा में नवीन महाविद्यालय निर्माण, खुज्जी करेठी से उमरवाही होते रेंगाडबरी सड़क निर्माण, छुरिया एवं कुमर्दा में नवीन विश्राम गृह निर्माण, प्रभावितों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन के तहत् तत्काल दुकान आबंटित किया जावें, गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना छ.ग. में ग्रामीण को लागु किया जावें, धान खरीदी का आॅनलाईन रकबा संशोधन की समय सीमा एक माह तक बढ़ाया जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता चंद्रिका डड़सेना, हिरेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, कैलाश शर्मा प्रदेश युवा मोर्चा मंत्री, किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, भेष बाई साहू उपाध्यक्ष जिला मोर्चा, रोमी भाटिया, अजय पटेल, अनिरूद्ध चंद्राकर, संजय सिन्हा, भुनेश्वर साहू, शेखर भारद्वाज, दीनू साहू, मयाराम साहू, मनीष जैन, कांति लाल, मनीष त्रिपाठी, संगीता यादव, सीता वैष्णव, नैनसिंग पटेल, मुकेश साहू, भारत ठाकुर, परमानंद कुंजाम, तोरण वैष्णव, खिलेन्द्र साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ताओं ने नायाब तहसीलदार भरतलाल ब्रम्हे को ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.