बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर ---जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने एक बार पुनः कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार से चर्चा कर ग्राम पचरा में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की मांग की ।
श्री शौरभ कुमार ने बताया की ग्राम पचरा में नवीन धान उपार्जन केंद्र की मांग पूरी तरह से जायज है । मैने स्वयं जाकर उस स्थल का जायजा लिया है । यहां नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव एक बार फिर शासन को भेजा गया है । धान के उठाव को लेकर कुछ तकनीकी दिक्कतें थी जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा । इस समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य सचिव टी. पी. वर्मा से भी चर्चा हो चुकी है उन्होंने जिस पर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और शीघ्र ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है ।
ज्ञात हो कि आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा जिले का सबसे बड़ा धान उपार्जन केंद्र है जिसने विगत वर्ष 135,000 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई थी । इस वर्ष 1,50,000 हजार क्विंटल धान की खरीदी संभावित है । जिसके कारण शासन से दो नवीन धान खरीदी केंद्र ग्राम पोड़ी एवं ग्राम पचरा में खोले जाने की मांग शासन से की गई थी । जिस पर शासन द्वारा ग्राम पोड़ी में नवीन धान उपार्जन केंद्र की मंजूरी दी गई । किंतु ग्राम पचरा में नवीन धान उपार्जन केंद्र की मंजूरी नही मिल सकी । इस केंद्र के नही खुल पाने से चार पंचायतों के दस गांवो इससे सीधे प्रभावित होंगे ।
इस समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर अध्यक्ष विजय केशरवानी ने खाद्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री टी पी वर्मा एवं कलेक्टर बिलासपुर से पुनः चर्चा की । जिस पर अधिकारियों ने पचरा में अतिशीघ्र नवीन धान उपार्जन केंद्र की मंजूरी मिलने की बात कही है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.