अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अम्बिकापुर - नशीले इंजेक्शन के विरूद्ध सरगुजा पुलिस की लगातार जारी कार्यवाही की कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केन्द्र ने घेराबंदी कर तीस नग अवैध मन: प्रभावी नशीले इंजेक्शन के साथ शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में अम्बिकापुर पुलिस न्यूज ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला , नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि एक संदेही सफ़ेद रंग के थैला मे नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही की घेराबंदी कर गौरव पथ रोड से पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रवि कश्यप साकिन मायापुर अम्बिकापुर का होना बताया , जब गवाहों की उपस्थिति मे संदेही की तलाशी ली गई। तब संदेही के कब्जे से एक सफ़ेद रंग के थैला मे रखे ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन आईपी 15 नग एवं फेनिरामाइन मेलेट इंजेक्शन आईपी एविल 15 नग कुल 30 नग नशीला इन्जेक्शन (स्वापक एवं मनः प्रभावी औषधी) कुल जुमला रकम 9000 रुपये का जप्त किया गया। आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय , आरक्षक विमल सिंह , शहबाज खान ,अतुल सिंह , इम्तियाज शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.