बस चलाते चालक की हार्टअटैक से मौत, चपेट में आने से बाइक सवार की भी गई जान, दो बच्चों सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल
सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट -
जबलपुर 2 दिसम्बर 2022 - जबलपुर में चौंकाने वाला हादसा हो गया। चलती बस के चालक की हार्टअटैक से मौत हो गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और अन्य गाड़ियों को रौंद दिया। रेड सिग्नल पर रुके बाइक चालक पर भी बस चढ़ गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। जानकारी अनुसार दमोहनाका में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रेडलाइट पर खड़ी गाड़ियों को सिटी बस ने रौंद दिया। दरअसल बस ड्राइवर को हार्टअटैक आया और उसकी जान चली गई, बस अनियंत्रित हो गई और लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में बाइक चालक की भी मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह को बताया कि सुबह लगभग 11 बजे अधारताल से सवारियां लेकर मेट्रो बस दमोहनाका की तरफ आ रही थी।
दमोहनाका के सिग्नल पर रेडलाइट थी और बस ई-रिक्शा, कार तथा मोटरसाइकिल को टक्कर मारते आगे बढ़ रही थी। पहियों में मोटरसाइकिल फंसने के कारण बस रुक गई।घटना के बाद गुस्साए लोग बस के ड्राइवर के पास पहुंचे तो देखा तो चालक हरदेव पॉल अचेत हालत में पड़ा हुआ था और सिर स्टैरिंग पर रखा था। लोगों ने उसे उठाकर मेट्रो अस्पताल लाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। चलती बस में चालक हरदेव को अटैक आने के कारण वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित हो गई। इधर बस ने रेडलाइट पर रुकी गाड़ियों को चपेट में ले लिया। इसी हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हो गई। इसके अलावा दो बच्चों सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हुए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। *ब्यूरो रिपोर्ट -
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.