बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर ----विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए सपोर्ट दिखाने और एड्स रोगियों को साहस देने के लिए हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा व एम्बिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी कोटा के द्वारा आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य केन्द्र से स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉप व नर्सिंग स्टूडेंट्स के साथ जागरूकता रैली निकली गयी। यह रैली स्वस्थ केन्द्र से शुरू होकर नाका चौक से होते हुए महाशक्ति चौक कोटा थाना के सामने से होते हुए बस स्टैंड पहुँची बस स्टैंड से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में समाप्त हुई।
डॉ. जोगी मैडम ने स्टूडेंट्स को एड्स कैसे फैलता है उसके बजाओ के बारे में जानकारी दी। श्वेता सिंह प्रोग्राम अधिकारी ने नर्सिंग स्टूडेंट को एड्स के बारे में बतलाया। 1988 में विश्व एड्स दिवस को पहले अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के रूप में स्थापित किया गया था. यह दिन एचआईवी टेस्ट, रोकथाम और देखभाल तक पहुंच को बाधित करने वाले अंतराल और असमानताओं को दूर करने के लिए लोगों को विश्व स्तर पर खुद को एक साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में भी है। हर साल संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध संगठन, सरकारें और नागरिक समाज एचआईवी से संबंधित कुछ समस्याओं पर केंद्रित अभियानों की वकालत करने के लिए एक साथ आते हैं।
विश्व एड्स दिवस जरूरी है क्योंकि यह जनता और सरकार को याद दिलाता है कि यह एक गंभीर समस्या है जिसके लिए तत्काल धन, जागरूकता, पूर्वाग्रह के उन्मूलन और बेहतर शैक्षिक अवसरों की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.