मोहम्मद अज़हर हन्फी की रिपोर्ट
राजनांदगांव:- 01 दिसंबर 2022 दिन जुमेरात को राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ सुन्नी मुस्लिम मनिहार बिरादरी का एक रोजा अजिम्मूशान जलसा (इजलास) मुन्नाकिद किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी शाहरों से 5-5, 10-10 की तादात में तकरीबन 300 अफ़राद शामिल हुए। सभी शहरों के शहर कमेटी मेंबरों ने मनिहार जमात की फ़लाह-ओ-बहबूद के लिये अपना-अपना विचार इजहार किया। इजलास की शुरुआत से पहले न्याज की फतीहा हुई। दावते-तआम का प्रोग्राम रखा गया। रायपुर के खुसूसी मेहमान जनाब हाजी फहीम साहब का रायपुर जामा मस्जिद के सदर चुने जाने पर इस्तकबाल किया गया और मनिहार बिरादरी के सदर जनाब हाजी रईस अहमद शकील साहब को फिर से सदर और नायाब सदर जनाब हाजी फहीम साहब को अगले तीन साल के लिए मनोनीत किया गया। अल्हमदुलिल्ला प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा। जिसमे राजनांदगांव की कमेटी के सभी सदस्यों ने और राजनांदगांव कमेटी के सदर जनाब अब्दुल कदीर साहब ने बड़ चढ़ कर अपने योगदान दिया, खुशनुमा मौके यादगार लम्हे की कुछ तशवीरें पेश है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.