अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कड़ी कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर बिल्हा पुलिस ने चालीस नग देशी प्लेन शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना बिल्हा क्षेत्र में अवैध शराब गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक महोदय सी०डी० लहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर थाना बिल्हा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर बिल्हा पुलिस के द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी भाउराम जांगड़े पिता दयाराम जांगड़े उम्र 65 वर्ष निवासी बिटकुली थाना बिला जिला बिलासपुर छ०ग० को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में चालीस नग देशी प्लेन शराब एवं एक मोटर सायकल हिरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 ए०डी० 1843 को जप्त कर अपराध क्रमांक 321/2022 धारा- 34(2) , 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बिल्हा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मेश्राम , रूपेश तिग्गा , आरक्षक संतोष मरकाम , अविनाश कश्यप , रवि शेखर समेत बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.