थाना रतनपुर एवं एसीसीयु की सयुंक्त कार्यवाही नशे के व्यापार के अर्न्तराज्य गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तार।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...न्यायधानी में लगातार नशे के व्यापार बढते जा रहा हैं कि रेंज आईजीपी बी एन मीणा पुलिस कप्तान श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशन पर सभी सरहदी थानो के द्वारा दीगर राज्य से आने जाने वालो पर निगरानी रखी जा रही थी कि दिनांक 02.जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त दोनो व्यक्ति बनारस से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बस से अम्बिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आने वाले है,कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयु प्रभारी हरविंदर सिंह के टीम व थाना प्रभारी रतनपुर की टीम के द्वारा मुखबीर सूचना तस्दीक कराया गया जो एसीसीयू के दो आरक्षको को कटघोरा से उसी बस में बैठाया गया जिसमे आरोपीगण अम्बीकापुर से रतनपुर आ रहे थे,दोनो आरोपी महामाया चौक रतनपुर में उतर कर बस बदलने की फिराक में थे तभी एसीसीयू व थाना रतनपुर की अन्य टीम जो पहले से घात लगाकर इंतजार कर रही थी ने दोनो आरोपियो को घेराबंदी कर धरदबोचा एवं आरोपियो की तलाशी करने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला जिनसे पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि दिनांक 31.दिसंबर 2022 को बिलासपुर से बनारस की बस में बैठ कर निकले थे जो दिनांक 01जनवरी.2023 को सुबह बनारस पहुच कर केंट एरिया से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर खरीदे एवं रात्री बनारस से अम्बिकापुर की बस में बैठे और दिनांक 02 जनवरी को अम्बिकापुर से बिलासपुर की बस से निकले जो रतनपुर से बस बदलकर बिलासपुर जाने वाले थे कि पुलिस ने धरदबोचा,विधिवत कार्यवाही उपरांत दोनो व्यक्ति को थाना लाया गया तथा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से धारा 21(बी),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंज्जीबद्ध किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान एसीसीयू से -एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविंदर,उप निरी अजय वारे, आर0 निखिल राव जाधव,आर,प्रशंत सिंह,आर,बोधुराम कुम्हार, डी एस बी शाखाआर,हेंमत सिंह
थाना रतनपुर से थाना प्रभारी उपनिरी, प्रसाद सिन्हा,आर दीपक मरावी,राहुल जगत,किर्ती पैकरा, संतोष श्रीवास,रामधीर टोप्पो गिरफतार आरोपी 1- मोहम्मद जावेद पिता मंजूर उम्र 33 साल निवासी जरहाभाठा ओमनगर थाना सिविल लाईन
2- प्रेमनारायण उर्फ सन्नी चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 29 साल निवासी कतियापारा जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ0ग0 जप्त सामान एक प्लास्टिक सूटकेश 2 ब्राउन शुगर मदक पदार्थ 25 ग्राम कीमती 125000 रू 3 नगदी रकम 280 रूपये
4 मोबाईल 01 नग
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.