ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में जन अधिकार रैली में 10 हजार लोग हुए शामिल।
आरक्षण के मुद्दे पर साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुई सभा।
रायपुर । आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज साइंस कॉलेज ग्राउंड में जन अधिकार रैली कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी मंत्री एवं विधायक मौजूद थे। वही लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण विधानसभा से लगभग 10 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे इसमें कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन भी शामिल हुए।जन अधिकार रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल से दसखत करने की मांग की गई। आपको बता दें कि कोर्ट से आरक्षण में फैसला आने के बाद राज्य सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण की नई रूपरेखा बनाई गई जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा रहा है लेकिन विधेयक राज्यपाल के हस्ताक्षर के कारण रूका हुआ है।आज जन अधिकार रैली के माध्यम से वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जमकर भाजपा के खिलाफ हमला बोला और भाजपा को आरक्षण विरोधी बताया उन्होंने कहा कि भाजपा राजभवन के माध्यम से राजनीति पिछले दरवाजे से कर रही है और आरक्षण को रोकने का काम कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.