सम्यक बौद्ध महासभा दल्ली राजहरा के तत्वावधान में डॉ.आम्बेडकर मेमोरियल भवन में दिनांक 26 जनवरी 2023 को प्रातः 9.00 बजे गणतंत्र दिवस हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के द्वारा राष्ट्रीय झंडे का ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ हेमंत कान्ड़े,बी .एल.बौद्ध, ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये बी.एल. बौद्ध के द्वारा प्रदत्त नये साल का कलेंडर का विमोचन कर सभी को निशुल्क वितरण किया गया । मानवतकर परिवार के बच्चो के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया दिलीप सुकदेवे के द्वारा मंच संचालन किया गया इस अवसर पर कृष्णमुर्ति रामटेके, गोरे लाल बाम्बेश्वर,गोवर्धन रंगारी,सुरेन्द्र मेश्राम,किशोर बाम्बेश्वर,सन्तोष मेश्राम,अनुप खोब्रागड़े,अजय बन्सोडे,रोशन पाटिल,गौतम रामटेके,शयाम मोटघरे,भीमराव भोसले, बाबूलाल ऋषी, सत्यनारायण रामटेके, विशाल दासोडे, एकनाथ सहारे,राधेलाल मेश्राम,अभिजित भगत, श्रीमति चंद्ररेखा नादेंश्वर,जोत्सना मेश्राम ,चंद्रशिला बाम्बेश्वर,,ज्ञानेश्वरी खोबरागडे, सावित्री रामटेके , निर्मला शुक्ला, भावना दासोडे,अनिता मेश्राम,मीना दहिविले,अनिता उके,शारदा बाम्बेश्वर,,एवं सम्यक बौद्ध महासभा के उपासक एवं उपाशीकाये उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.