इतवारी बाजार में 50 दुकानों का निर्माण कार्य चालू
कलेक्टर ने दिए गुणवत्ता युक्त निर्माण के निर्देश
लगभग 20 विस्थापितों को पहली होगी दुकानें वितरित
शेष दुकानों का नियमानुसार खुली नीलामी की जाएगी
इतवारी बाजार रहा है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र,इस निर्माण से दुकानदारों में हर्ष व्याप्त
खैरागढ़ 16 जनवरी 2023 । जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के द्वारा अधोसंरचना निर्माण के तहत, इतवारी बाजार खैरागढ़ में पक्का दुकान/ व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु कार्य आरंभ कर दिया गया है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदारने बताया कि इस कार्य के तहत कुल 50 दुकानों का निर्माण किया जाना है। इनमें से लगभग 20 दुकानों में पुराने कब्जाधारी को विस्थापित किया जाएगा। इसके पश्चात बचने वाले हैं शेष दुकानों को नियमानुसार खुली नीलामी के माध्यम से दी जाएगी। ज्ञात हो कि इतवारी बाजार आमनेर और पिपरिया नदी के तट पर स्थित होने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है। इसमे शासन के द्वारा पक्का दुकान निर्माण होने से दुकानदारों में हर्ष व्याप्त है।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ सी सोमेश कुमार की रिपोर्ट*



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.