Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, January 17, 2023

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन

 युवा  नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन 



नेहरू युवा केंद्र कांकेर के तत्वाधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था यह कार्यक्रम ग्राम कुलगॉव गाँधी ग्राम कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में रखा गया था यह कार्यक्रम दिनांक  12  जनवरी 2023  से  14 जनवरी  2023 तीन दिवसीय रखा गया था  इस कार्यक्रम में कांकेर जिले के सातों ब्लॉक से युवा युवती 40 की संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त किए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राज्य कार्यालय नेहरू युवा केंद्र संगठन रायपुर की ओर से दो मास्टर ट्रेनर तेज सारथी प्राप्ति देवांगन को नियुक्त किया गया था और कांकेर जिले से मास्टर ट्रेनर शिवम मिश्रा को नियुक्त किया गया था इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेन आरो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत युवा युवती को विभिन्न विषय जैसे लाइफ स्किल सामुदायिक विकास लीडरशिप यूथ क्लब डेवलपमेंट मासिक धर्म लिंगभेद आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण केंद्र में मास्टर ट्रेनर द्वारा खेल के माध्यम से भी कई गतिविधियां प्रतिभागियों को सिखाया गया रात्रि में प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के समापन दिन प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने जिला पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा जी का आगमन हुआ था कार्यक्रम के अंतिम पलों में सिर्फ सिन्हा सर जी द्वारा ग्रामीण प्रतिभागियों को साइबर क्राइम लीडरशिप प्रतियोगिता परीक्षा आदि विषयों के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में सलाद सिन्हा जी द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी और राष्ट्रीय संघ सेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad