मोहम्मद अज़हर हनफी की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ सीनियर एवम सब जूनियर कुराश टीम ने सहारनपुर (उत्तर प्रदेश ) में 14 से 16 जनवरी तक आयोजित 12वीं सिनियर एवम 6वीं सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपिनशिप में अपने उच्चतम खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण एवम 3 कांस्य पदक अपने नाम किये पदक विजेता खिलाड़ियों में सबजूनियर वर्ग बालिका में सिमरन विश्वकर्मा ( भिलाई )-36 कि ग्रा स्वर्ण पदक , तेजेश्वरी साहू ( भिलाई) -44 कि.ग्रा स्वर्ण पदक , + 44 कि ग्रा वेणुका बघेल ( भिलाई) रजत पदक , वही बालक वर्ग में ओम निषाद (भिलाई) सब जूनियर -25 कि ग्रा रजत पदक वही सीनियर पुरुष वर्ग में ज्ञानेन धृतलहरे ( भाटापारा)ने -81 कि ग्रा भार वर्ग में रजत पदक , ने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता, पदक विजेता खिलाडियो को भारतीय कुराश महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अख्तर अंसारी , भारतीय कुराश महासंघ महासचिव रवि वर्मा , ,भारतीय कुराश महासंघ के मुख्य कोच सोमबीर सिंह , भारतीय कुराश महासंघ के सहसचिव विक्रांत कश्यप , भारतीय कुराश महासंघ के टेक्निकल सेक्रेटरी राकेश सोलंकी , छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के सदस्य आशीष यादव , गोपी देवांगन , सुकलाल यदु , निशांत सिंह ,नैना यादव , लता ढिंडे , रमा टण्डन ,दीनदयाल यादव , चन्द्रशेखर बांधे , जगदीश चौधरी , शिव ध्रुव कोच ओमप्रकाश मिश्रा , वर्षा मिरी ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.