Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 21, 2023

विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का हुआ आगमन

 विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का हुआ आगमन


फायनल विजेता एवं उपविजेता टीम को दिये जाने वाले गोल्ड व सिल्वर मेडलों का किया अनावरण 

प्रतियोगिता में राजा खान की गेंदबाजी के सामने धराशाही हुई पलारी टीम

सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट

सिवनी - सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन,द्वारा बड़ा मिशन स्कूल मैदान में आयोजित विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी ने अतिथि के रुप में पधारकर फायनल विजेता व उपविजेता टीम को प्रदान किये  जाने वाले गोल्ड एवं सिल्वर मेडलों का अनावरण किया। यह जानकारी श्री मनीष मोनू मिश्रा द्वारा दी गई है। 

विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग श्री मनीष मोनू मिश्रा ने बताया कि सिवनी विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सिवनी विधानसभा *विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023* में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी, का अतिथि के रुप मांगों आगमन हुआ। जहां पर आपके द्वारा टीम इस के खिलाडिय़ों से मैदान पर परिचय प्राप्त किया गया। इसके पश्चात विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन, द्वारा शाल, श्रीफल, फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री प्रहलाद पटेल जी, का आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान श्री प्रहलाद पटेल, ने अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों के खिलाडिय़ों सहित आयोजन कर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए साधुवाद दिया। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल के करकमलों से गोल्ड एवं सिल्वर मेडलों की अनावरण किया गया। इस गरिमामय अवसर पर श्री आलोक दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती नीता पटेरिया पूर्व विधायक, श्री संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा, श्री प्रहलाद कोनियपार, श्री सुदामा गुप्ता, श्री गिरीराज सिंह ठाकुर, सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य जन उपस्थित थे। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत आज प्रतिदिन अनुसार राष्ट्रगान गायन के पश्चात प्रातः 08:30 बजे से द्वितीय चरण के मुकाबले खेले गये। जिसमें प्रथम मैच बखारी विरुद्ध पलारी के मध्य खेला गया।  जिसमें पास जीतकर बंगाली की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया‌। बल्लेबाजी करने उतरी पलारी टीम के बल्लेबाज बंगाली के गेंदबाज राजा खान के सामने एक के बाद एक धराशाही होते गये। और निर्धारित 8 ओवरों में 9 विकटों के नुकसान पर मात्र 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जबानी पारी खेलने उतरी बंखारी टीम ने 4 विकेट खोकर 63 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की। इस मैच में बखारी के आलराउंडर राजा खान ने बल्ले की अपेक्षा गेंदबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार 6 विकेट मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। दूसरा मैच कोहका (82/8) विरुद्ध लुड़गी (56/9) 26 रन से कोहका विजेता मैन ऑफ द मैच रक्षक, तीसरा मैच बंडोल (97/3) विरुद्ध पौंडी (45/6) 52 रनों से बंडोल विजेता मैन ऑफ द मैच आशुतोष ठाकुर, चौथा मैच सागर (35/7) विरुद्ध बलारपुर (38/3) 7 विकेट से बलारपुर विजेता मैन ऑफ द मैच बलराम जंघेला, पांचवा मैच देवगांव (126/4) अलोनिया (47/6) 79 रनों से देवगांव विजेता मैन ऑफ द मैच अजय धुर्वे एवं छटवां मैच तिन्सा  (93/9)  विरुद्ध जुरतरा (69/8) के मध्य खेला गया। 24 रन से तिन्सा विजयी हुयी। तथा मैन आफ द मैच का पुरस्कार शानदार प्रदर्शन करने वाले दिलीप चंद्रवंशी को दिया गया। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि उक्त मैचों में श्री बंटी यादव, श्री सुभाष यादव, श्री अनुज, श्री सूरज पंचेश्वर, विजय चौहान, श्री आर्यन यादव, श्री बाबू खान, श्री आशीष दीक्षित, श्री ओम कुमार शिवे ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। वहीं ऑफिशियल कार्य में श्री निकेश पदमाकर, श्री आदित्य शरणागत,  शिवानी पराते, अंशिता चिंटोले (स्कोरर), रुचि देशमुख, श्री ओम कुमार शिवे, धार्मिक यादव ने अपनी भूमिका अदा की।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad