थाना साल्हेवारा क्षेत्र में चाकू लहराते दो आरोपी गिरफ्तार।
दोनो आरोपियो को भेजा गया जेल।
नववर्ष आगमन के मद्देनजर हुडदंगियो पर की गई कड़ी कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नेहा पाण्डे एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में दिनांक 31.12.2022 को नववर्ष आगमन के मदेनजर कानून व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था डयूटी के दौरान मुखबीर से सुचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल में विनित ढाबा के सामने आम रोड़ पर आने जाने वाले लोगो को लोगो को चाकू दिखाकर लहराकर डरा धमका रहा है
कि सुचना पर हमराह स्टाप के मौके पर जाकर घेराबंदी किया दोनो व्यक्ति विनित ढाबा के सामने रोड पर मिले एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को चाकू लहराकर डरा धमका रहा था तथा दूसरा व्यक्ति मोटर सायकल होण्डा सीबी ट्रिगर लाल रंग क्रमाक सीजी 07एव्ही 0985 के पास था जिसे पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति अपना नाम खेमचंद उर्फ राजा पिता शत्रुहन झारिया उम्र 20 वर्ष साकिन झांझनगर साल्हेवारा एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम भागवत कुंभकार पता शिवकुमार कुंभकार उम्र 18 वर्ष साकिन झांझनगर सालहेवारा का रहने वाला बताये दोनो मोटर सायकल में आना खेमचंद उर्फ राजा झारिया से एक लोहे का चाकू मौके पर बरामद किया गया खेमचंद उर्फ राजा झारिया को एक लोहे का चाकू रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जिसके प्रतिउत्तर में चाकू रखने के संबंध में कोई लायसेंस व वैध दस्तावेज नही होना लिखित में दिया आरोपी खेमचंद उर्फ राजा झारिया से एक लोहे का चाकू को गवाहो समक्ष जप्त किया गया। भागवत कुंभकार पिता शिवकुमार कुुंभकार उम्र 18 वर्ष से एक मोटर सायकल होण्डा सीबी ट्रिगर सीजी 07 एमव्ही 0985 को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा घटित करना पाये जाने से आरोपी खेमचंद उर्फ राजा पिता शत्रुहन झारिया उम्र 20 वर्ष एवं भागवत कुंभकार पिता शिवकुमार कुंभकार उम्र 18 वर्ष साकिन झांझनगर साल्हेवारा थाना साल्हेवारा को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.