जिले के अंतिम छोर, अति संवेदनशील क्षेत्र हुरेली के बिरझूटोला पहुंचे विधायक इंद्रशाह मंडावी
विधायक ने प्राथमिक शाला बिरझूटोला का किया औचक निरीक्षण
बच्चों के चेहरे खिले, जब विधायक ने बांटे कॉपी-पेन एवम चॉकलेट-बिस्किट
आजादी के 75 साल बाद विधायक के प्रयास से लगा बिजली, ग्रामीणों ने किया धन्यवाद
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला के अंतिम छोर में बसे अति पिछड़ा एवं घोर नक्सली क्षेत्र बिरझूटोला ग्राम पंचायत हुरेली का विधायक इंद्रशाह मंडावी ने दौरा किया। आजादी के 75 साल बाद बिरझूटोला जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में दौरा करने वाले पहले विधायक है, जिनके प्रयास से आजादी के बाद अब बिरझुटोला में विद्युत लाइन एवम कनेक्शन पहुंचा है। बिरझूटोला में कुल 22 परिवार निवासरत है। विधायक के आगमन का पता लगने पर एक एक कर गांव के लोग एक जगह इकठ्ठा हुए एवम बिजली कनेक्शन के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए। ग्रामीणों ने विभिन्न मांग एवं शासन की योजनाओं के संबंध में बातचीत किया।
विधायक ने इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बिरझूटोला का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने बच्चों एवम पालकों से बात किया साथ ही बच्चों को पेन-कॉपी, चॉकलेट-बिस्किट का वितरण किया जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। उन्होंने बच्चों से मुख्यमंत्री एवम सरपंच का नाम पूछा एवं बताने वाले को पुरुस्कृत भी किया।
ग्रामीणों की विभिन्न मांग पर सामुदायिक भवन का घोषणा किया तथा मदनवाड़ा में धान खरीदी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मी, बिरझुटोला से जुड़े पारा, मोहल्ला तक सड़क का मांग किए जिसका अविलंब पूरा करने का आश्वासन दिया।
सरपंच अमरु राम वट्टी, धरमू राम दुग्गा उपसरपंच, धरम साय नेताम, दुर्रू पोटाई, देवसिंह घावड़े, बालसिंह मंडावी, बाजू नेताम, बुथखेर धुर्वे, बुधराम, गणपत मंडावी, मिथिला नेताम, मांगो नेताम, सुदो मंडावी, देवजी तारम, हीरू कोमरे, मानसाय कुमेटी, ध्रुव पोटाई, जवाहर बोगा, रेनू राम घावडे, कल्याण यादव, समारू मिंज सहित हजारों ग्रामीवासी एवम खिलाड़ी बंधु शामिल थे।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.