Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 25, 2023

पिथौरा _समाज को काबिल बनाने में भागीदार बने कलार युवा, कामयाबी पीछे आएगी : नीरज गजेंद्र

 


पिथौरा _समाज को काबिल बनाने में भागीदार बने कलार युवा, कामयाबी पीछे आएगी : नीरज गजेंद्र

0 अठारहगुडी में कौडिया परिक्षेत्र कलार समाज ने किया मानस मर्मज्ञों के साथ प्रतिभाओं का सम्मान।


पिथौरा. छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज के जिलाध्यक्ष नीरज गजेंद्र का मानना है कि समाज काबिल हो तो कामयाबी उसके पीछे आएगी। अठारहगुड़ी की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि राष्ट्र में आज नौकरी मांगने वालों की भीड़ लगी है, इसलिए आप सबको नौकरी देने वाला बनने की दिशा में सोचना चाहिए। कौडिया परिक्षेत्र के नववर्ष मिलन और सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद श्री गजेंद्र ने कहा कि आजकल मां-बाप अपने बच्चों की कामयाबी को लेकर ज्यादा चिंतित हैं, यह जानते हुए कि काबिल लोगों के पीछे कामयाबी आती है। उन्होंने कलार परिवारों से कहा कि मांगने के बजाए इतिहास अनुरूप कलार समाज दानशील श्रेणी में रहे।


सभा को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक ईश्वर सिन्हा ने महिलाओं में शिक्षा और संस्कार के प्रति बढ़ती रुचि को कलार परिवारों के उत्कर्ष का शंखनाद बताया, उन्होंने कहा कि जिस समाज की महिलाएं पढ़ी-लिखी होती हैं उस समाज का विकास अपनी मंजिल को अवश्य हासिल करता है। कौडिया परिक्षेत्र के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा ने विश्वास दिलाया कि कलार परिवारों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, इसी जरूरत को ध्यान में रखकर समाज ने हर उन प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है जो विभन्न क्षेत्रों में काम करते हुए समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। 

समारोह को संबोधित करते हुए कौडिया परिक्षेत्र के संरक्षक प्रेम सिन्हा, वरिष्ठ सलाहकार शशिकुमार डड़सेना, जिला सचिव परमेश्वर डड़सेना बुंदेली, कोषाध्यक्ष विनोद सिन्हा महासमुंद, मंडलेश्वर डूमनलाल सिन्हा सुअरमाल, राधेलाल सिन्हा सिरपुर, दानेश्वर सिन्हा खल्लारी, शिवप्रसाद डड़सेना फुलझर परिक्षेत्र ने सामाजिक एकजुटता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। समारोह में सम्मानित होने वाले मानस मर्मज्ञों ने राम राज्य की विशेषताओं पर जोर देते हुए प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने का अनुरोध किया।   

      समारोह के पहले नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों के सम्मान में जुलूस निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कलार परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। समारोह के मंच में समाज के पूर्व प्रदेश महामंत्री सीताराम सिन्हा, महिला मंच के संरक्षक रामदुलारी सिन्हा, कौडिया परिक्षेत्र के पूर्व मंडलेश्वर माखन सिन्हा, सचिव पोलाराम डड़सेना,महिला मंच के अध्यक्ष श्रीमति मीना डड़सेना , उपाध्यक्ष नन्द कुमार डड़सेना, मान श्रवण डड़सेना, लखनडड़सेना, राजू सिन्हा पार्षद ओम सिन्हा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ।

( मानस के इन मर्मज्ञों का हुआ सम्मान )

" लोकप्रकाश डड़सेना, घासी राम डड़सेना, परस राम डड़सेना ,देवराम डड़सेना, मोहित राम डड़सेना, आत्मा राम गजेंद्र, बुधराम गजेंद्र, श्रीमति रेवती डड़सेना, श्री परमेश्वर डड़सेना, श्री संतोष डड़सेना मानस मर्मज्ञों का सामाजिक जनों ने  पुष्पगुच्छ,शॉल ,श्रीफल से सम्मानित किया । 

    कार्यक्रम का संचालन विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लोकनाथ डड़सेना एवं आभार प्रदर्शन कौड़िया के कोषाध्यक्ष महेन्द डड़सेना ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतम डड़सेना, संतराम डड़सेना, खिलेश्वर डड़सेना, जीवन डड़सेना, देवराम डड़सेना, रामभरोस डड़सेना, महावीर डड़सेना, बसंत सिन्हा, नेपाल डड़सेना, सोहन डड़सेना, भोला सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।

 



---------------------

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad