Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 25, 2023

गैंदाटोला में विकास कार्यों के लिए विधायक छन्नी साहू ने दिए 14 लाख


 गैंदाटोला में विकास कार्यों के लिए विधायक छन्नी साहू ने दिए 14 लाख

 रामायण सम्मेलन में पहुंची विधायक, दिलाई माता-पिता की सेवा की शपथ

छुरिया। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गैंदाटोला में श्री तुलसीकृत बाल रामायण मंडली एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा आयोजित रामायण सम्‍मेलन में विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने पहुंचकर प्रभुगाथा का श्रवण किया और ग्रामीणों से चर्चा की। यहां अपने उद्बोधन में उन्‍होंने माता-पिता की सेवा और समाज में स्‍थापित आदर्शों का ग्रहण करने की बात कही। इस दौरान उन्‍होंने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपए की घोषणा भी की। वहीं ग्राम की पुरानी मांगों को पूरा करने के लिए उन्‍होंने उच्‍चस्‍तर पर प्रयासरत होने की बात कही। 


गैंदाटोला पहुंची विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू का आयोजक समिति और ग्रामीणों ने स्‍वागत करते हुए अभिनंदन किया। वरिष्‍ठ नागरिकों ने उनका अभिवादन करते हुए कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति पर प्रशंसा व्‍यक्‍त किया। सभी का आभार प्रकट करते हुए विधायक ने मंडलियों के रामायण गान का रसपान किया। 


कार्यक्रम के दौरान श्रीमती साहू ने कहा कि - बहुत ही अच्छी बात है कि जगह-जगह रामायण का धार्मिक आयोजन हो रहा है। लेकिन जब तक हम अपने घर में माता पिता की सेवा नहीं करेंगे, आपस में भाईचारा की भावना नहीं रखेंगे। प्रभु श्रीरामचंद्र जी के आदर्शों पर नहीं चलेंगे कब तक ऐसे आयोजन सार्थक नहीं होंगे। हमें पैदा करने वाले मां बाप का स्थान भगवान से भी बढ़कर होता है। हम उन्हें कभी निराश न करें। 


उन्‍होंने कहा कि - सदा माता-पिता की सेवा करें। अगर हमारे घर में मां बाप दुखी हैं और हम धार्मिक आयोजन चारों धाम की तीर्थ यात्रा कर रहे हैं तो वह सब व्यर्थ है। घर पर मां बाप की सेवा करने से घर पर ही स्वर्ग और चारों धाम का फल मिल जाता है। क्योंकि मौत के लिए तो बहुत से रास्ते हैं लेकिन जन्म लेने के लिए सिर्फ मां होती है। श्रीमती साहू ने श्रोता समाज से कहा कि - आइए आज हम इस कार्यक्रम में संकल्प लें कि अपने मां-बाप की सदा सेवा करेंगे। प्रभु श्री रामचंद्र जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। 


उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास और निर्माण में कोई कमी नहीं आएगी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है। जब से भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से हर वर्ग के जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए गरीब, मजदूर, किसान समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है एवं निर्माण व विकास के लिए सदा प्रयासरत रहे हैं। 


कार्यक्रम में जिपं सदस्‍य व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि डॉ प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, राजू सिंह राजपूत, कमल नारायण गुप्ता, खलील अहमद कुरेशी, संतोष साहू, कुंवर सिंह, सोहन चंद्रवंशी, अफजल कुरेशी, मानसिंह निषाद, नरेंद्र मानिकपुरी, राजील कुरैशी, आरिफ खान, प्रकाश मानिकपुरी, एवं समस्त आयोजक समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।


0 14 लाख की घोषणा

इस दौरान विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने गैंदाटोला क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग कुमर्दा  से बंजारी तक टूलेन सड़क निर्माण एवं कॉलेज की मांग के लिए उच्च स्तर पर प्रयास की बात कही। वहीं उन्‍होने ग्राम में शीतला मंदिर के लिए 4 लाख एवं हाई स्कूल बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा भी की। ग्रामवासियों एवं आयोजक समिति ने इन घोषणाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक ने कहा कि - आप सब का आशीर्वाद बना रहे और क्षेत्र के विकास और निर्माण में हम सदा साथ रहे यहीं आशा मैं करती हूं। उन्‍होंने कहा कि – विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 

-------

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad