मुंगेली से सुखबली खरे के साथ कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट
मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करके उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करना - कलेक्टर
कलेक्टर ने किया निर्वाचन एवं मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित
मुंगेली 25 जनवरी 2023// आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘‘नथिंग लाईक वोटिंग फाॅर स्योर’’ थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने निर्वाचन और मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी, बीएलओ, जिला स्वीपकोर कमेटी के सदस्यों, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, कैम्पस एम्बेसडर और ब्रांड एम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करके उन्हें उम्र, लिंग, जातीयता या अन्य विशेषताओं की परवाह किए बिना चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हमारे निर्वाचन आयोग की वजह से ही देश में निष्पक्ष चुनाव हो पाते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफसुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने हेतु मतदान के लिए जागरूक करना है। अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के दिन देश के प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।
अधिकारी-कर्मचारियों को मताधिकार के निष्पक्ष प्रयोग करने दिलाई गई शपथ
कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर ने निर्वाचन और मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय एस.एन.जी महाविद्यालय मुंगेली के सहायक प्राध्यापक श्री मन्नाराम पटेल को 07 हजार एवं बीएलओ श्रीमति रंजीता जोशी तथा श्रीमति चन्द्रकांता मानिकपुरी को 05-05 हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डाॅ. आई पी. यादव, श्री जयमंगल सिंह ध्रुव, श्री अशोक कश्यप, श्री मोहन प्रसाद उपाध्याय, श्री विक्रम सिंह ठाकुर, नोडल स्वीप श्री एन. के. पुरले, आर. एन. ध्रुर्वे, श्री सुरेन्द्र कुमार, दिलीप देवागंन, सत्यवती शुक्ला, ब्रांड एम्बेसडर श्री मनीष सिंह ठाकुर, अनुराधा साहू, राहुल मल्लाह, दुर्गा निषाद, आकाश यादव और कैम्पस एम्बेसडर चांदनी पटेल एवं ईशा महिलांग को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने नवीन मतदाताओं से भी चर्चा की।
इस दौरान नवीन मतदाता रामेश्वरी पटेल ने कहा कि 18 वर्ष के उम्र होने पर जागरूक नागरिक का परिचय देने के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहिए और अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। ईशा महिलांग ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है, जिसमें मतदान देना सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ‘‘मैं भारत हूं’’ शीर्षक से एक गीत को सभी ने तन्मयता से सुना। कार्यक्रम के समापन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आंनद डोंगरे एवं बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय कुमार शतरंज, एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, स्वीप के पदाधिकारीगण एवं सदस्य, श्री दिनेश गोयल, श्री जलेश यादव, श्री रामप्रताप सिंह और गल्र्स महाविद्यालय के छात्राएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.