मुंगेली से सुखबली खरे के साथ कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट
कलेक्टर ने ली एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालन समिति की बैठक
विद्यालय के सुचारू संचालन हेतु दिए आवश्यक निर्देश
मुंगेली 25 जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल 24 जनवरी को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बंधवा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या, मूलभूत सुविधा पेयजल, विद्युत, शिक्षकों की उपस्थिति एवं शिक्षक व स्टाॅफ के रिक्त पद आदि के संबंध में जानकारी ली और संस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक उपरांत उन्होंने विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से उनके पाठ्यक्रम के संबंध में चर्चा की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने अधीक्षक से भी छात्रावास में उपलब्ध सुविधा के संबंध में जानकारी ली और कहा कि विद्यार्थियों को छात्रावास में किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 06वीं में छात्रों के प्रवेश के संबंध में जानकारी ली और कहा कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर विद्यार्थियों की सुविधा के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाए। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल. आर. कुर्रे ने बताया कि एकलव्य विद्यालय में कक्षा 06वीं से 11वीं तक कक्षाएं संचालित है। सभी कक्षाओं में 60-60 सीट है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं में 02 छात्राओं के अन्यत्र चले जाने के फलस्वरूप 02 सीट रिक्त है। आगामी वर्ष में भर्ती किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत सहित चयन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.