खैन्दा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
कसडोल:- संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैन्दा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मड़ई मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। सर्वप्रथम विधायक सहित अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास एवं जैतखाम की पूजा अर्चना व ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।इसके पूर्व विधायक जी का ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने ग्रामवासियों को बाबा गुरु घासीदास जयंती व मड़ई मेला की शुभकामनाएं देते हुए बाबा गुरु घासीदास के सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलने के लिए लोगों से आग्रह किया बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का नारा दिया था अर्थात हम सब को एक साथ मिलकर रहना चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि मेला सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का एक साधन है।मड़ई मेला हमारे छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति व परंपरा की पहचान है, जिसमें हम अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को आमंत्रित करते हैं , साथ ही आसपास के ग्रामीण पहुंच एक दूसरे को बधाई देते हैं।मड़ई मेला के माध्यम से हम ग्राम के देवी-देवताओं का पूजा अर्चना कर ग्राम में सुख-शांति, भाई-चारा, एकता, विकास हेतु एक मंच मे बैठकर खुशी का इजहार करते हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ टेकराम साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य, रज्जू वर्मा, देसराम साहू, दीपक ध्रुव अध्यक्ष सहकारी सोसायटी खैन्दा, यशवंत पैकरा उपाध्यक्ष गौठान समिति, लखन लाल पैकरा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, श्रीमती पुष्प कमल सरपंच खैन्दा, धनसिंह पैकरा उपसरपंच, राजिम ध्रुव पूर्व सरपंच, ईश्वर कमल सरपंच प्रतिनिधि, मोहन मनहरे, छोटेलाल कोसले, राजकुमार सत्यवंती, सुभाष कोसले, श्यामरत्न टंडन, धनेश घृतलहरे, सनी जांगड़े, गणेश टंडन, दिनेश सांगिले, किशोर सायतोड़े, गंगाबाई कैवर्त्य, हरीश कोसले, मलरहा सांगिले, रायसिंग घृतलहरे, बीरसिंग घृतलहरे, उषा सायतोड़े, मीनाबाई कोसले, कौशिल्या सांगिले, लक्ष्मी कोसले,लक्ष्मीन बंजारे, किरण कोसले, भगवंतीन टंडन, नर्मदा पैकरा, हेमंत घृतलहरे गायत्री रजक, कौशिल्या पैकरा , पंचगण, सतनामी समाज के नागरिकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.