कसडोल में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा समारोह में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
कसडोल:- कसडोल नगर के रामगढपारा में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे इसके बाद उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा की आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, साथ ही व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य श्री सुनील जी महाराज से चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त की। महराज जी ने सभी अतिथियों को श्री कृष्ण- राधे जी अंकित विशेष गमछा देकर सम्माननित किया। साथ ही विधायक जी आज भागवत कथा के अंतिम दिवस तुलसी आरती एवं भागवत महाआरती में भी सम्मिलित हुई। इस मौके पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि प्रभु भक्ति से मनुष्य का मन हल्का होता है, कथा सुनने से मन को शांति मिलती है।सुख की प्राप्ति तभी होती है जब ब्यक्ति अपने स्वार्थ को छोड़कर निष्काम भाव से दूसरों की सेवा करता है, निःस्वार्थ भाव से अपने तन मन धन से दूसरों का सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मन निर्मल हो जाता है , जिससे भक्ति का उदय होता है जो सभी प्रकार से कल्याणकारी होता है।प्रभु की भक्ति से ही हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं।अतः ऐसे आयोजन सभी गांवों में होते रहने चाहिए श्रीमद्भागवत महापुराण सभी वेदों का सार है, ज्ञान का भंडार है , जिससे मिली सिख को हमे अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए उन्होंने आयोजक समिति को शानदार आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, रामप्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, सेवती कैवर्त पार्षद कसडोल, रामखिलावन डहरिया पार्षद, ललिता यादव एल्डरमैन, मुरारी धीवर एल्डरमैन, मोहरसाय चेलक अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कोसमसरा, छत राम साहू, शाहिद दांडेकर, सोमू तिवारी, हरिराम कैवर्त्य, बरत राम साहू, पं गोरेलाल तिवारी, बजरंग प्रसाद दुबे, आयोजक समिति से संरक्षक रामगोपाल साहू, देवनारायण साहू अध्यक्ष, धनुष कैवर्त्य, गिरीश साहू,उत्तम साहू, मिथलेश साहू, अमरसिंह, गोरेलाल साहू मंच संचालक, भागवत राव, शिव साहू, सुभाष राव, उमादेवी जी, पूर्णिमा साहू, धनेश्वरी साहू, कोलाबाई, दुर्गा साहू, मंजू साहू, श्यामा बाई, तुलसी कैवर्त्य, छेदीन बाई, मिथिला राव, भुवनेश्वर राव एवं बड़ी संख्या में नगरवासी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.