संत बाबा गुरु घासीदास जी ने मानवता का संदेश दिया है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
कसडोल:- ग्राम घिरघोल में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने उपस्थित सामाजिक नागरिकों को संबोधित करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि संत गुरु घासीदास बाबाजी हमारे महान संत हैं बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज में मानवता, समानता, प्रेम, भाईचारा, विश्व बंधुत्व, सद्भावना, समरसता, सत्य, अहिंसा, जीव हत्या पाप, नशापान मत करो, पर नारी को मां समान समझो, चोरी-हिंसा पाप है, सादा जीवन उच्च विचार, मानव कल्याण का संदेश दिया गया। और बाबाजी के इन्हीं विचारों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ग्राम खेरवाल पहुंचने पर ग्राम के नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया सर्वप्रथम श्री अग्रवाल जी ने बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर एवं पवित्र जखम का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की आज के इस अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष मोहन बंजारे सुकालू यादव, जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती भारती मोनू साहू वरिष्ठ भाजपा नेता गौर सिंह निषाद ग्राम के सरपंच श्रीमती राजकुमारी हेम कुमार साहू श्री पवन वर्मा महामंत्री श्री गुलाब साहू उपसरपंच महेश बारले दातान पूर्व सरपंच, जिला मीडिया प्रभारी रमाशंकर बंजारे युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हेमंत साहू मंत्री युवा मोर्चा राहुल चंद्राकर बूथ अध्यक्ष रमेश टंडन मदन साहू श्रीमती चंपेश्वरी साहू श्रीमती निर्मला यादव लहाराम चंद्राकर समाज के अध्यक्ष पंचुराम नवरंगे, उत्तरा बंजारे पिरित बंजारे शिवकुमार बंजारे चंदू चेलक अश्वनी टंडन रोहित बंजारे मनीष चेलक पितांबर रमेश टंडन पिंटू मांडले रति नवरंगे सहितभारी संख्या में ग्राम के नागरिक सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.