बघमरा मे चोरी , अज्ञात व्यक्ति ने सुनसान देखकर घर से नगद दस हजार व चांदी के गहने चोरी कर लिए
गुण्डरदेही । नगर पंचायत गुण्डरदेही के वार्ड दो बघमरा मे रहने वाली लेखिन बाई निषाद पति स्वर्गीय कौशल निषाद के घर से अज्ञात चोर ने सुनसान देखकर नगद दस हजार रुपए व चांदी के ऐटी लगभग 18 तोला कीमत लगभग आठ हजार रुपए चोरी कर लिए घटना शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है बताया गया कि जिस समय चोरी की घटना हुई थी उस समय घर मे कोई सदस्य नही था सभी घर के सदस्य दरवाजा का संकल लगाकर नजदीक मे परिवार के यह शोक कार्यक्रम मे शामिल होने गए थे जब दो बजे वापस घर आया तो घर का दरवाजा खुला था वही अंदर रूम मे जाकर देखा तो संदुक मे रखे दस हजार रुपए व चांदी के गहने गायब थे कपड़े भी बिखरे पड़े हुए थे पीड़ित महिला लेखिन बाई निषाद ने तत्काल चोरी की रिपोर्ट स्थानीय थाना गुण्डरदेही मे दर्ज कराई है
CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.