शहीद रामाधीन के शहादत दिवस के कार्यक्रम में आने का मुख्यमंत्री व् प्रभारी मंत्री को दिया आमंत्रण
रायपुर स्थित निवास में छन्नी साहू व् प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाक़ात
छुरिया।
गुरूवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से व् राजनाँदगाँव जिले प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत से उनके निवास कार्यालय में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री को बताया कि राजनांदगांव जिले की तहसील छुरिया के ग्राम बादरा टोला में जंगल सत्याग्रह के दौरान 21 जनवरी 1939 को अंग्रेजों से लड़ते शहीद हुए श्री रामाधीन गोंड की शहादत को याद करते हुए प्रतिवर्ष 21 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने इस वर्ष ग्राम बादराटोला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री व् परबिहारी मंत्री को दिया।
श्री भूपेश बघेल एवं श्री अमरजीत भगत ने इस आत्मिक आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया और कहा कि शहीदों की याद में किये जा रहे ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनना गर्व की बात है।
मुलाक़ात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती उषा चंद्रवंशी, श्री तुमेश ठाकरे उपसरपंच, ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरधारी साहू, श्री चोवा दास ग्राम पटेल, श्री दिलेश्वर कौशिक, श्रीमती द्रोपदी बाई, श्री गोपी दास, श्री देव कुमार चंद्रवंशी, श्री रामेश्वर कौशिक, श्री शोभा राम सचिव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
----------------------------------------------



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.