आईजी ने किया महिला आरक्षक तरूलता मिश्रा को सम्मानित
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारियों के बीच मानव अधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस जिला महासमुंद के रक्षित केन्द्र के कम्युनिटी हाल में हुआ था। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु राज्य में प्रथम चरण में जिलास्तर पर प्रतिभागियों का चयन कर द्वितीय चरण में रेंज स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। द्वितीय चरण में चयनित कुल चौदह पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में चयनित किया गया था। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर से चयनित प्रतिभागी महिला आरक्षक क्र.1267 श्रीमती तरूलता मिश्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आज पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बद्री नारायण मीणा द्वारा राज्य स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ व कुशल प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महिला आरक्षक श्रीमती तरूलता मिश्रा को शुभकामनायें देते हुये सम्मानित किया। इस अवसर पर रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया आसवाल एवं अन्य कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.