ग्राम दोरदे ग्राम पंचायत हुरेली में कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए इंद्रशाह मंडावी
जिला के अंतिम छोर में बसे विकासखंड मानपुर के अतिसंवेदनशील ग्राम दोरदे ग्राम पंचायत हुरेली में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी रहे। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। विधायक ने दोनो टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त पश्चात सिक्का उछालकर टॉस करवाया और खेल का विधिवत शुरुवात किया।
विधायक ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार खेल खिलाड़ी के हित में लगातार कार्य कर रही है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल गतिविधि के साथ साथ अन्य कार्यों हेतु भी राशि जारी कर रही है। जिससे हमारे युवा साथियों को सामाजिक एवम सांस्कृतिक गतिविधि करने हेतु सुविधा हो रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच अमरु राम वट्टी, धरमू राम दुग्गा, धरम साय नेताम, दुर्रु पोटाई, देव सिंह घावडे, बालसिंह मंडावी, बाजू नेताम, बुधखेर धुर्वे, बुधराम मंडावी, देवजी राम, गणपत मंडावी, हीरू कोमरे, मानसाय कुमेटी, ध्रुव पोटाई, जवाहर बोगा, रेनू राम घावडे, कल्याण यादव, समारु मिंज सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवम हजारों दर्शकगण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट......
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.