चीखालदाह में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन ।
संगीतमया सुनने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे है चीखालदाह
खैरागढ़ । ग्राम चीखालदाह में ग्राम वासियो के तत्वाधान मे 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा का आयोजन हो रहा है।
बता दे की ग्राम चीखालदाह मे परम पूज्य अमरकांत दुबे (पांडादाह) वाले के सानिध्य मे संगीतमय भागवत् कथा का रसपान भक्तगण कर रहे है ।
वही महाराज ने बताया कि छामा,दया और करुणा का एक मात्र ज्ञान भागवत् कृपा से मिलती है।परमात्मा से जुड़ने का एकमात्र माध्यम भागवत कथा है।जिसमें आज भगवान कृष्ण और माता रुकमणि विवाह उत्सव मनाया गया,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.