मुंगेली...ग्राम चंदली में आयोजित गुरु दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार
मंत्री ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की
मेला परिसर के बाउंड्रीवॉल का किया भूमिपूजन
मुंगेली 19 फरवरी 2023// प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार कल 18 फरवरी को पथरिया विकासखंड के ग्राम चंदली में आयोजित "भूमि पूजन एवं गुरु दर्शन" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने ग्राम चंदली के मेला परिसर के बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन किया। वहीं सतनामी समाज की मांग पर भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतनामी समाज एक बड़ा समाज है। समाज की एकजुटता और उसे शक्तिशाली बनाने में युवाओं की सहभागिता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के शक्तिशाली होने से वह सभी चीजें संभव होगी, जो समाज चाहेगा। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिले में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। आगे भी विकास कार्य के लिए किसी भी प्रकार से पैसे की कमी नहीं होगी। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी और वहां उपस्थित जन समुदाय को शासन की योजनाओ का लाभ उठाने प्रेरित किया। नगर पंचायत पथरिया अध्यक्ष श्री ग्वाल दास अनंत ने कहा कि सतनामी समाज शिक्षा, व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सुशील सतनामी पंडित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाज के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ से कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट 6260854044
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.