गंवई बइठका: ग्राम पंचायत देवरसुर के आश्रित ग्राम लमती पहुंचे विधायक इंद्रशाह मंडावी
विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सांस्कृतिक मंच का किया घोषणा
मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरसुर के ग्राम लमती में विधायक ने गंवई बइठका किया।
विधायक ने अपने चिर परिचित अंदाज में घर के परछी में बैठकर बातचीत किया एवम क्रमशः ग्रामीणों के सभी बातो को गंभीरता से सुना एवम निराकरण करने का आश्वासन दिया। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने इस दौरान कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार पूर्वक ग्रामीणों से चर्चा किया। सरकार के द्वारा गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अंतर की राशि, तेंदू पत्ता का बोनस साथ ही 65 प्रकार के लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन पर खरीदी जैसे जन सरोकार कार्यों के बारे में बताया। शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला निर्माण जैसे कार्य वनांचल क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। हमारी सरकार की मंशा स्पष्ट है वनांचल का विकास हमारी प्राथमिकता में है। इसे लगातार अमलीजामा पहनाने के लिए 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार को लाना है। विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सांस्कृतिक मंच निर्माण का घोषणा किया।
गंवई बइठका में प्रमुख रूप से सरस्वती ठाकुर, लता साव, बृजलाल उसेंडी (पटेल लमती), सरजू उसेंडी, सराधू उसेंडी, कुंवर सिंह उसेंडी, कत्थाराम उसेंडी, मानसाय उसेंडी, सोनसाय, श्री मति कमलाबाई, बिरझो बाई, सिलाय बाई, लतखोरीन बाई, माखनलाला लाल,मनोज कुमार, देवनारायण, योगेश कुमार, कोमल कुमार, प्रदीप निषाद, सोनू मंडावी, संजय उसेंडी, उदय उसेंडी, राजकुमार, योगेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार,संतोष कुमार एवम ग्रामीण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.