मोहम्मद अजहर हनीफ की रिपोर्ट
भाटापारा: - भाटापारा नगर में शिव सैनिकों ने निकाली महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माता देवालय मंदिर से शिवसेना त्रिशूल की पुजा अर्चना करते हुए डीजे की धुन पर चौक चौराहों पर हर हर महादेव की नारों की गूंज के साथ महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए शोभायात्रा नगर के पटपर रोड में स्थित त्रिशूल की पुजा करने पश्चात स्टेशन चौक से सदर बाजार , राम सप्ताह , जयस्तंभ चौक होते सिटी सेंटर माल के सामने गड़ाए त्रिशूल की फुल माला अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद, जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु, हिरामणी यदु, जिला मिडिया प्रभारी व सिमगा ब्लाक अध्यक्ष शिवा निषाद ,भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष अनिल मसीह, ब्लाक अध्यक्ष नोहर पाल, उपाध्यक्ष टीकाराम पाल, नगर उपाध्यक्ष सनत देवांगन, स्टेशन वार्ड अध्यक्ष संतोष सेन्डे , मुंशीस्माइल गुलशन सेन , शांति नगर गोलु सेन, माता देवालय अजय चौहान, दिनदयाल उपाध्याय वार्ड अध्यक्ष गिरवर यदु, सुरजपुरा ग्राम अध्यक्ष प्रेमनारायण यदु, लेवई रिखी कोसले, रिंकु यदु, राहुल वर्मा, हिरऊ वर्मा, निरंजन पाल , रामेश्वर, दीपक , आनंद रजक आदि शिव सैनिक शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.