जमीन विवाद को लेकर खून के रिश्ते हुए तार-तार,छोटे भाई ने किया बड़े भाई का किया हत्या, आरोपी नवागढ़ पुलिस के गिरफ्त में
जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत थाना नवागढ़ ग्राम पंचायत हीरागढ़(टुरी) में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया जहां जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की हत्या कर दी,
गौरतलब बात है कि मृतिका की पत्नी पूजा कश्यप के द्वारा 18 फरवरी 2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की कि जब शाम को वे अपने निर्माणाधीन घर की छत डालने के बारे में चर्चा कर रहे थे तभी उसके ससुर द्वारा कहा गया कि मैं इस घर की छत का खर्चा मैं उठा लूंगा
इतने में मृतक श्रीनाथ कश्यप के बड़े एवं छोटे ने कहा की तुम घर से भागकर शादी किये हो तुम्हें जमीन जायदाद का कोई बंटवारा नहीं मिलेगा और आवेश में आ गए आवेश में आकर लकड़ी के टुकड़े से उसके छोटे भाई राजेश कश्यप द्वारा मृतक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिस पर थाना नवागढ़ में धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी राजेश कश्यप को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.