जिले के आखिरी सीमा में बसे हलांजुर पहुंचे संसदीय सचिव
बंगाली समाज के मांग पर सामुदायिक भवन का किया घोषण
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला के अंतिम सीमा में बसे ग्राम पंचायत हलांजूर के हलांजूर पारा में बंगाली समाज के द्वारा दो दिवसीय श्री श्री सार्वजनिक मां काली पूजा का आयोजन रखा गया था।
जिले के अंतिम छोर में बसे हलांजूर पंचायत जो पहले अविभाजित सीतागांव का आश्रित ग्राम था जो 2014 में अलग होकर स्वायत्त पंचायत का रूप लिया। वर्तमान में हलांजूर के पारा में बंगाली समुदाय के 14 परिवार निवासरत है। जिनके द्वारा श्री श्री सार्वजनिक मां काली पूजा के आयोजन समापन समारोह में विधायक मोहला मानपुर एवम संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन इंद्रशाह मंडावी मुख्य अतिथि रहे। ग्रामवासियों के द्वारा बंगाली रीति रिवाज के अनुसार मुख्य अतिथि का स्वागत वंदन किए, तत्पश्चात विधायक महोदय ने मां काली के भव्य मूर्ति पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मां काली से सुख समृद्धि हेतु आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा की बंगाली समाज के स्वागत से अभिभूत हूं। बंगाली समाज, सर्व समाज में एक ऐसा तबका है जो लगातार कड़ी मेहनत और प्रगतिशील किसान के रूप में पहचाने जाते है।
हलांजूर पारा में बसे बंगाली समाज के लोगों ने मुख्य रूप से वन अधिकार पट्टा के संबंध में मांग किए जिससे उन्हें खेती-किसानी सहित बच्चों के पढ़ाई हेतु भी आसानी हो, साथ ही उन्होंने बोरिंग एवम सामुदायिक भवन का मांग किया जिसके लिए विधायक ने तुरंत बोरिंग एवम सामुदायिक भवन निर्माण हेतु घोषणा किया।
काली पूजा कार्यक्रम में ग्राम पटेल मेहरू राम कुमेटी, कडरी मानू राम कुमेटी, सरपंच आयसू राम नेताम, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, जनपद सदस्य श्रवण बढ़ाई, विधायक प्रतिनिधि रामकेवल विश्वकर्मा, युवा जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल, समाजसेवी गोपाल मंडल, गणेश देवनाथ, मानिक मंडल, रमेन मंडल, दिनेश कुमेटी, माधुरी मंडल, ताप्ती देवनाथ, मौसमी मंडल, पूर्णिमा देवनाथ, ज्योति माली, सुष्मिता दत्ता, रामसाय भूआर्य, गैंडलाल भूआर्य, महरू कुमेटी, अमृत सोरी सहित बंगाली समाज एवं आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट......
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.