अवैध खनन, भंडारण.......बेलगहना मे राजनीतिक व प्रशासनिक सह पर खुलेआम हो रहा अवैध खनन।
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना तहसील क्षेत्र में इन दिनों गजब का खेल चल रहा जहां माइनिंग का मामला होता है वहां माइनिंग वाले काल नहीं रिसीव करते, अवैध भंडारण जहाँ राजस्व भूमि में होता है और जब राजस्व अधिकारियों से बात की जाती है तब राजस्व अधिकारी मामला खनिज का बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
वहीं रेत का अवैध खनन कर भंडारण के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमि का उपयोग किया जाता है जहां से रेत जे सी बी के माध्यम से हाइवा में लोड किया जाता है क्षेत्र में रेत का भाव बढ़ रहा आम लोगों की जेब हो रही ढ़ीली, अरपा से अवैध खनन कर रेत 600 रुपये ट्रिप के हिसाब से लाकर डंप किया जाता है जहां जे सी बी के द्वारा लोडिंग चार्ज 1000 रुपये पर ट्रिप के हिसाब से लिया जा रहा है वहीं हाइवा को यह रेत 5500 से 6000 रुपये तक बेचा जा रहा है।
जेसीबी मशीन के मालिक अपनी चाची व भाई का सियासी धौंस बताने से बाज नहीं आ रहे और अधिकारी बचते नजर आते हैं।
मामले की जानकारी कुछ दिनों पूर्व ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(प्रशिक्षु) कोटा,व तहसीलदार बेलगहना को दी गई थी वहीं नायब तहसीलदार डंप रेत परिवहन मामले को भी खनिज विभाग का मामला बता बचते नजर आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक दौरे के दिन भी हुआ अवैध खनन परिवहन
एक तरफ जहां पुलिस कप्तान क्षेत्र के थाना चौकी के दौरे पर आते हैं निरीक्षण करते हैं वहीं उनकी नाक के नीचे से हाइवा भर भर कर रेत परिवहन किया जाता है कुल मिलाकर कुछ दिनों पूर्व अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री के दिये सख्त निर्देशों का भी इन माफियाओं को खौफ नहीं।
भूपेश राज में खनन माफियाओं की मौज।
रेत खनन भंडारण किसी एक निश्चित जगह में हो ऐसा भी नही बेलगहना शहर के चारों ओर रेत का अपार भण्डारण चाहे खोंगसरा की ओर जाने वाली जगह हो, शराब भट्ठी के सामने हो रेलवे स्टेशन के पास मस्जिद के बगल में हो अथवा आसपास के लगे ग्राम पंचायत चारों ओर अपार भ्रष्टाचार रेत के माफिया राज में उपरोक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व साथ साथ रक्षा विभाग की भी मिलीभगत को उजागर करता है।
प्राणदायिनी मानी जाती है अरपा जिसके संरक्षण के लिए अनेक उपाय किये जा रहे हैं अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं अरपा का अतिदोहन अरपा के अस्तित्व को ही खतरे में डाल रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.