*वार्षिकोत्सव एवम पुरूस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी*
*शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर में वार्षिकोत्सव, पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ रहा मानपुर महाविद्यालय: इंद्रशाह मंडावी*
*प्यारे छात्रों अपना भविष्य निर्धारण करने का अधिकार केवल आपको है: इंद्रशाह मंडावी*
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ -चौकी जिला के मानपुर में शासकीय लाल श्यामशाह महाविद्यालय मानपुर में सरपंच हरीश लाटिया के अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव एवम पुरूस्कार वितरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की तैल्याचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, जहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राग-रागिनियों में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वहीं मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चें, स्टाफ तथा मेधावी छात्रों का पुरुस्कार वितरण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहला मानपुर विधायक, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन इंद्रशाह मंडावी, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष निर्मल, शमीम तिगाला, रामकेवल विश्वकर्मा, भोजेश शाह मंडावी, सुरेश गंधर्व, परशु राम नायक, कंचन बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मंडले, थाना प्रभारी अनिल ठाकुर, संस्था के प्राचार्य डॉक्टर के.आर. मंडावी, पुर्व प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर देवेंद्र साहू, समस्त प्राध्यापक गण, प्यारे विद्यार्थीगण एवम पालकगण उपस्थित रहे।

संस्था के उप प्राचार्य डॉक्टर तोरण लाल वर्मा ने महाविद्यायल का प्रतिवेदन वाचन किया। उन्होंने बताया की 1.12.1989 से स्थापित महाविद्यालय के भवन के लिए कोराचागढ़ के राजा अजब शाह मंडावी के द्वारा 11 एकड़ भूमि दान दिया गया था। प्रारंभ में 28 छात्रों से शुरू हुआ यह संस्था वर्तमान में नियमित एवम स्वाध्यायी सहित 1762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीए, बीकॉम, विज्ञान संकाय सहित 6 विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित है। विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी महाविद्यालय अग्रणी रहा है।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष निर्मल ने महाविद्यालय के गौरव यात्रा के बारे में बताया उन्होंने विधायक से महाविद्यालय को नवीन जिला का अग्रणी कॉलेज का दर्जा दिलाने का मांग किया। उन्होंने कालेज के लिए ऑडिटोरियम एवम लाइब्रेरी का भी मांग किया साथ ही जनभागीदारी से चलने वाले क्रियाकलापों का शासनाधीन संचालन कराने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवम संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने कोरोना के पश्चात वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा की महाविद्यालय प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है, यहां जीवन के हर पहलू को जानने का अवसर मिलता है। वनांचल क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हमें केवल प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। वनांचल क्षेत्र में यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रहा है। आप देश के भविष्य हो और अपने भविष्य निर्धारण करने का अधिकार केवल आपको है। अच्छा पढ़ाई करो और जब भी सेवा का मौका मिले सेवा कार्य के लिए अपने क्षेत्र को चुनो।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.