कोसरिया यादव समाज सम्मेलन अंडी सर्किल में संपन्न हुआ
डोंगरगढ़- दिनांक 25 फरवरी 2023 को ग्राम अंडी में सर्किल कोसरिया यादव समाज का सम्मेलन किया गया। यह सर्किल स्तरीय सम्मेलन का पांचवा वर्ष था। जिसमें कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष श्री अंशु राम यादव मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक श्री कार्तिक यादव जी ने की। कार्यक्रम की मंगलमय शुरुआत भगवान श्री कृष्ण जी की कलशमय शोभा यात्रा, पोशाग से सुसज्जित राऊत नाचा के साथ ग्राम पंचायत अंडी में भ्रमण कराया गया, तत्पश्चात श्री राधा कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना आरती की गई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत सामाजिक गमछा, प्रतिकचिन्ह भेंट कर किया गया।
कई सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लगा मुहर, मृत्यु भोज पूर्णता बंद किए जाने लिया महत्वपूर्ण फैसला
ग्राम अंडी सर्किल में आयोजित कोसरिया यादव समाज के सम्मेलन में सामाजिक चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष श्री कंसु राम यादव जी के नेतृत्व में सर्किल यादव समाज की उपस्थिति में आज समाज कई महत्वपूर्ण निर्णय समाज को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अहम फैसले लिए गए जिसमें समाज में फैले बुराई, कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मृत्यु भोज को पूर्णता बंद करने का अहम फैसला लिया गया साथ ही मरणोपरांत देह में चढ़ने वाली वस्त्र भी परिवार की ओर से एवं समाज की ओर से भी एक सामाजिक वस्त्र भेजा जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा वस्त्र के एवज में कुछ अंशदान राशि भेंट स्वरूप दिया जाएगा। जिससे शोकाकुल परिवार को समाज से सहायता मिल सके, आज समाज सम्हलेगा तभी आगे बढ़ेगा। इस फैसले का उपस्थित सर्किल यादव समाज ने स्वागत किया एवं खूब सराहा।
कोसरिया यादव समाज को और अधिक मजबूत बनाने नवयुवक मंडल एवं महिला प्रकोष्ठ का किया गया गठन
इसी बीच संगठन को और अधिक बल मिल सके एवं मजबूत हो जिसके लिए कोसरिया यादव समाज प्रत्येक ग्राम से नवयुवक मंडल का तथा महिला प्रकोष्ठ का गठन महिला सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक ग्राम से एक महिला को शामिल कर किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया गया। सर्किल के इस शोभायमान कार्यक्रम से कोसरिया यादव समाज में हर्ष व्याप्त रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कंसु राम यादव जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, विशेष अतिथि श्री महेश यादव महामंत्री, श्री राधे लाल यादव जिला उपाध्यक्ष, श्री कमलेश यादव जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्री सुरेश यादव सर्किल सचिव, श्री जसवीर सिंह चौहान ग्राम पंचायत सरपंच, श्री कृष्ण कुमार पटेल ग्राम पटेल एवं सर्किल समस्त पदाधिकारीगण, सभी ग्रामों से आए अतिथिगण, सामाजिक बंधु साथ ही भारी संख्या में ग्राम अंडी के बड़े बुजुर्ग, युवक-युवती, महिलाएं उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.