मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
चांपा - नगर में चांपा सेवा संस्थान की तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 120 जोड़ों ने समूहिक रूप से विप्रजनों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महारुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न किया। नगर के लखन मंगलम बरछा पारा में चांपा सेवा संस्थान के आयोजन में एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भगवान महाकाल के महारुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के 120 जोड़ी महिला पुरुष रुद्राभिषेक पूजन में सम्मलित हुये। कार्यक्रम के लिये संस्थान के पुरूष एवं महिला विंग के कार्यकर्ताओं ने तैयारी के पुरजोर तरीके तैयारी की थी। सर्वप्रथम डोंगाघाट से शिवजी की भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों सदर बाजार , कदम चौक , रानी रोड़ , थाना चौक , गौशाला रोड़ होते हुये कार्यक्रम स्थल पहुँची। जिसका जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया।महिलायें पीताम्बर वस्त्र एवं पुरूष वर्ग स्वेतवस्त्र धारण कर आकर्षक वेशभूषा में हर हर महादेव , बम बम भोले के जयकारों एवं ध्वज पताकों के साथ नगर भ्रमण किया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।

छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा परिवार सहित पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। मुख्य यजमान के रूप में चांपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल व रामनारायण मोदी सपत्नीक महारुद्राभिषेक अनुष्ठान में विराजमान थे। शिव चौधरी द्वारा गाये गये शिव भक्ति संगीत से भक्त अपने को थिरकने से रोक नहीं पाये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद स्वरूप रुद्राक्ष व महाप्रसाद का वितरण एवं अगले वर्ष 501 जोड़ी संख्या में महारुद्राभिषेक कराये जाने के संकल्प से संपन्न हुआ। इस मौके पर चांपा सेवा संस्थान की महिला विंग की अध्यक्ष अन्नपूर्णा सोनी सचिव एवंकार्यकर्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक व शिवभक्त बड़ी संख्या में शामिल हुये। इस 120 जोड़ी महारुद्राभिषेक का आयोजन नगर के विप्रजनों पं दिनेश दुबे , पं महावीर शर्मा , पं पद्मेश शर्मा , पं हुताशन द्विवेदी , पं चैतन्य द्विवेदी व पं विजयकृष्णा पाठक के मुखारबिंद से एक स्वर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से स्वर्ण ,रजत , मोती ,पारद , कर्पुर , स्फटिक , रूद्राक्ष , कांस्य , पीतल , संगमरमर , श्याम शिला , ताम्र शिवलिंग का निर्माण संस्थान परिवार द्वारा कराया गया था। जिसका द्वादश रसों गौदुग्ध , गंगाजल , फल रस , नारियल जल , दुर्वा रस , सर्करा जल , 31 तीर्थ जल , मधुरस , सरसों तेल , स्वेत चंदन जल , रक्त चंदन जल , गन्ना रस से महाअभिषेक किया गया जो शिवभक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप देवांगन , गणेश श्रीवास , सिद्धनाथ सोनी , महावीर सोनी , पप्पू थवाईत , चंद्रशेखर पाण्डेय , कांति भूषण राठौर , उदय शंकर देवांगन , पवन यादव , चांपा सेवा संस्थान के सभी सदस्य , महिला विंग के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.