खैरागढ़ : "लोक सेवा केंद्र सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को गंभीरता से पूरा करें"-कलेक्टर
केसीजी में लोक सेवा केंद्र के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुआ प्रशिक्षण
*आयुष्मान कार्ड पंजीयन, तेंदूपत्ता संग्राहक सर्वेक्षण और ग्रामीण संस्कृति सर्वेक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण*
*सी.एस.सी. राज्य कार्यालय से सहायक महा प्रबंधक जय नारायण एवं जिला प्रबंधक आशीष स्वर्णकार के साथ रवि सोनी हुए उपस्थित*
*जिला स्तरीय प्रशिक्षण में 35 लोक सेवा केंद्र संचालकों ने सीखा कार्य-कौशल क्रियान्वयन*
खैरागढ़ 18 फरवरी 2023
केसीजी जिला कार्यालय के सभागार में कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार लोक सेवा केंद्र के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला के 35 लोक सेवा केंद्र संचालकों ने कार्य-कौशल का क्रियान्वयन करना सीखा।
सी.एस.सी. राज्य कार्यालय से जय नारायण पटेल सहायक महा प्रबंधक रायपुर एवं जिला प्रबंधक श्री आशीष स्वर्णकार व श्री रवि सोनी राजनांदगांव के द्वारा प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड पंजीयन, ऑनलाइन तेंदूपत्ता संग्राहक सर्वेक्षण और ग्रामीण संस्कृति सर्वेक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस बैठक में खैरागढ़ से परस राम साहू , फ्रेस संदीप सिंह, रिपुसूदन साहू, मनीष वर्मा , प्रदीप कुमार निर्मलकर, गंगेश्वरी साहू, पिलेश्वक़री साहू, भावना साहू आदि ने सहभागिता किया।
इस प्रशिक्षण में नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 35 लोक सेवा केंद्र संचालक उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के शत प्रतिशत लोगो का आयुष्मान पंजीकरण किये जाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ मोबाइल एप्पलीकेशन के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा होने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.