अज़ीम खान (मोहम्मद अज़ीमुद्दीन) बनाये गए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सरंक्षण आयोग के रायपुर संभाग अध्यक्ष
रायपुर। राजधानी रायपुर के मशहूर समाजसेवी अज़ीम खान को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग का रायपुर संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जो कि रायपुर ज़ोन के अंतर्गत रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी और गरियाबंद जिलों के मानवाधिकार संबधित जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
अज़ीम जी को मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए शहर के प्रबुद्धजनों और विभिन्न समाजसेवीयों के साथ उनके करीबियों ने बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
अज़ीम जी को जानने वालों का ये कहना है कि बिना किसी पद व जिम्मेदारी के भी अज़ीम जी ने काफी जनसेवाओं में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया है , सभी ने देखा है कोरोना काल के दौरान पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगो की सेवा में लगे रहे है जिसके लिए इन्हें सम्मानित भी किया गया था ।
अज़ीम जी ने बताया कि आम जनमानस अपने अधिकार से सम्बंधित निम्न शिकायतें आयोग के समक्ष रख सकते हैं......
पुलिस प्रशासन के संबंध में कार्रवाई करने में असफलता।
गैर कानूनी कैद।
झूठे मामले में फंसाना।
हिरासतीय हिंसा।
अवैध गिरफ्तारी।
अन्य पुलिस ज्यादतियाँ।
हिरासतीय मौतें।
मुठभेड़ में मौतें।
कैदियों का उत्पीड़न जेल दशाएं।
अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों पर अत्याचार।
बंधुआ मजदूरी, बाल मजदूरी।
बाल विवाह।
सांप्रदायिक हिंसा।
दहेज के लिए हत्या अथवा इसका प्रयास; दहेज की मांग।
अपहरण, बलात्कार एवं हत्या।
महिलाओं का यौन उत्पीड़न तथा अपमान, महिलाओं का शोषण।
अनेकों अन्य शिकायतें, जिन्हें वर्गीकृत नहीं किया जा सकता, पर काम करते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.