न्याय योजना... बैंकों में पानी और छांव का इंतजार किया
चौथी किश्त लेने पहुंचे किसान, 10 करोड़ से अधिक का भुगतान
राजीव न्याय योजना के तहत की गई धान खरीदी की बोनस राशि की चौथी किश्त किसानों के खाते में जमा किए जाने के बाद सोमवार को बैंक शाखाओं में किसानों की भीड़ उमड़ी। खैरागढ़ जिला सहकारी बैंक के तहत 11 समितियों में 16968 किसानों को 10 करोड़ 70 लाख से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है।
खैरागढ़. शनिवार को खातों में राशि के समायोजन के बाद बैंक पहुँचे किसानों का नगरपालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, एल्डरमैन पलाश सिंह ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बैंक में पहुंचने वाले किसानों की भीड़ के लिए इस बार भी खैरागढ़ शाखा में विशेष व्यवस्था बनाते गर्मी से बचने पंडाल का इंतजाम, किसानों को बैंक खाता सहित पासबुक संबंधी जानकारी देने अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
साढे़ सात लाख क्विंटल की हुई थी खरीदी: खैरागढ़ सहकारी बैंक के तहत आने वाले 11 समितियों में पिछले साल 16968 किसानों से कुल 7 लाख 64 हजार 308 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इसके एवज में किसानों को 1 अरब, 48 करोड़, 76 लाख 77 हजार का भुगतान किया जा चुका है। बची राशि में से पहली किश्त का भुगतान 21 मई,दूसरी किश्त 21 अगस्त और तीसरी किश्त का भुगतान दिवाली के पहले किया गया था।
चौथी किश्त में किसानों को दस करोड़ 70 लाख 3 हजार 232 रू का भुगतान किया गया है। खैरागढ़ के तहत आने वाले अमलीपारा समिति में इस साल भी सबसे ज्यादा खरीदी की गई। अमलीपारा के अलावा गाड़ाडीह, आमदनी, बैहाटोला, बढ़ईटोला, टोलागांव, डोकराभाठा, सलोनी, कामठा, जालबांधा ओर मड़ौदा समितियों में किसानों से धान खरीदी की गई। किसान बैंक से राशि लेने पहुंच रहे हैं।
11 समितियों में कुल 18,112 किसानों ने अपना पंजीयन कराया
न्याय योजना के तहत चौथे किश्त के भुगतान में अमलीपारा समिति कुल 2027 किसानों को 1 करोड़ 12 लाख रू, गाड़ाडीह में 1541 किसानो को 1 करोड़ 1 लाख रू, आमदनी में 1326 किसानों को 90 लाख 20 हजार रू, बैहाटोला में 1231 किसानों को 71 लाख 24 हजार रू, बढ़ईटोला समिति में 1603 किसानों का 1 करोड़ 7 लाख 95 हजार रू, टोलागांव समिति में 1475 किसानों को 88 लाख 1 हजार रू, डोकराभाठा समिति में 1259 किसानो को 88 लाख 36 हजार रू, सलोनी समिति में 1777 किसानोें को 95 लाख 80 हजार रू, कामठा समिति में 1565 किसानो को 99 लाख 12 हजार रू, जालबांधा समिति में 1765 किसानो को 1 करोड़ 11 लाख 92 हजार रू, और मड़ोदा समिति में 1399 किसानो को 91 लाख 13 हजार रू का भुगतान मिला। समितियों में धान बेचने खैरागढ़ की 11 समितियों में कुल 18112 किसानों ने अपना पंजीयन कराया था। इस दौरान समितियों में धान का कुल रकबा 23150 हेक्टेयर दर्ज किया गया था । लेकिन धान खरीदी की अंतिम तिथि तक 16968 किसानों ने ही अपना धान बेचा।
समितियों में धान बेचने वाले किसानों को न्याय योजना के तहत अंतर की राशि की चौथी किश्त का भुगतान किसानों के खातों में जमा हो चकी है। बैंक पहुंचने वाले किसानों के लिए गर्मी से राहत पानी सहित अन्य व्यवस्था बनाई गई है। समितियों के किसानों को दिवसवार इसका भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा।
मकसूदन साहू, पर्यवेक्षक, जिला सहकारी बैंक खैरागढ़
नए जिले में 39 समितियों के किसान आते हैं
खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिले के 39 समितियों के तहत धान बेचने वाले 59192 किसानों को चौथी किश्त के रूप में कुल 42 करोड़ 52 लाख 84 हजार का भुगतान किया गया है। सोमवार से बैंक शाखाओं में किसानों की बड़ी संख्या बोनस राशि निकालनें पहुँची । बैंक शाखाओं में इसके लिए व्यवस्था पहले से बनाई जा चुकी थी। सभी शाखाओं मे दिवसवार समितियों के हिसाब से बोनस राशि का वितरण किए जाने की व्यवस्था बनाई गई है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.