Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 2, 2023

सड़क चिरचारी-जोब सड़क निर्माण के लिए मिली चार करोड़ 20 लाख की स्‍वीकृति विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू के प्रयासों से खुज्‍जी विधानसभा के सड़क चिरचारी-जोब इलाके के 35 गांवों को मिली बड़ी सौगात

 सड़क चिरचारी-जोब सड़क निर्माण के लिए मिली चार करोड़ 20 लाख की स्‍वीकृति



 विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू के प्रयासों से खुज्‍जी विधानसभा के सड़क चिरचारी-जोब इलाके के 35 गांवों को मिली बड़ी सौगात 


सड़क चिरचारी.


विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू के प्रयासों से खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र के सड़क चिरचारी-जोब इलाके के 35 गांवों को बड़ी सौगात मिली है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क चिरचारी-जोब सड़क निर्माण के लिए 420 लाख (चार करोड़ 20 लाख रुपए) की स्‍वीकृति प्रदान की है। प्रशासकीय स्‍वीकृति के तहत सड़क चिरचारी-जोब के बीच 12.80 किमी लंबी सड़क का मजबूतीकरण व डामरीकरण किया जाएगा। 


नवंबर, 2022 को मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने खुज्‍जी विधानसभा के नगर पंचायत छुरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू द्वारा सड़क चिरचारी-जोब सड़क निर्माण के लिए ध्‍यानाकर्षण करवाने के बाद इसके लिए घोषणा की थी। इस घोषणा पर अमल करते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क के मजबूतीकरण व डामरीकरण सहित पुल-पुलिया निर्माण की प्रशासकीय स्‍वकृति दी है। 


मुख्‍यमंत्री की घोषणा के बाद विधायक श्रीमती साहू लगातार निर्माण की जल्‍द प्रशासकीय स्‍वीकृति के लिए प्रयासरत रहीं और अब जाकर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस 12.80 किमी सड़क निर्माण का लाभ क्षेत्र के लगभग 30 से 35 हजार लोगों को मिलेगा। इस सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 20 साल पहले कांग्रेस शासनकाल में बनी इस सड़क का दोबारा कांग्रेस सरकार में नव निर्माण कियाा जा रहा है। 


सड़क चिरचारी-जोब सड़क निर्माण के लिए 420 लाख (चार करोड़ 20 लाख रुपए) की स्‍वीकृति मिलने पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्‍वज साहू, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव और पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे व विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, वरिष्‍ठ नागरिकें ने सहित ग्रामवासियों ने आभार प्रकट किया है। इनमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, कमलेश यादव, विजय साहू, रेवाराम लाड़ेकर, सोनू गौसेल, जमीर शेख, जनक ठाकुर, पंचराम सूर्यवंशी, पवन वैष्णव, कल्पना मंडावी, ईश्वरी बाई मिरी, सांवत मंडावी, कुसुम बावने, किसुन चंद्रवंशी, जितेंद्र, प्रीतम साहू, गुलचरण साहू, कृष्णा विश्वकर्मा, शिसुपाल सलामे, शिव सलामे, सोनसाय निषाद, केजउ कोर्राम, वासु चंद्रवंशी, पंचराम चंद्रवंशी सहित क्षेत्र के ग्रामवासी शामिल हैं। 


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad