रेडक्रॉस द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 341 यूनिट रक्त का संकलन ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के छत्तीसगढ़ शाखा और ‘सहयोग’ ग्रुप द्वारा राजधानी रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 341 यूनिट रक्त का संकलन किया गया। कैंप में एनआईटी के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से स्वस्फूर्त रक्तदान किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ शाखा के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने इस मेगा कैंप की सफलता के लिए आयोजकों और एन.आई.टी. परिवार को बधाई देते हुए रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कैंप में हिस्सा लेते हुए 341 यूनिट रक्तदान कर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री अग्रवाल ने रक्तदान कर रहे छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ शाखा में ब्लड-बैंक प्रभारी डॉ. सत्यनारायण पाण्डेय ने अंगदान पर एन.आई.टी. के छात्र-छात्राओं को जागरुक किया। रेडक्रॉस ब्लड बैंक स्टेट कन्सल्टेंट श्री सुदीप श्रीवास्तव ने युवाओं को रेडक्रॉस का पूरक बताया और उनसे आगे भी इस तरह के आयोजनों में सहयोग की अपील की। कैंप में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ शाखा के जनरल सेक्रेटरी डॉ. रूपल पुरोहित, एन.आई.टी. के प्रो. रविकृष्ण राव जाडे और डॉ. जागेश्वर वर्मा सहित ‘सहयोग’ ग्रुप के अनेक सदस्य भी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.