सी एन आई न्यूज़ से संवाददाता-संजू महाजन
कलेक्टर ने जन-चौपाल कार्यक्रम में सुनी नागरिकों की समस्याएं
कलेक्टर ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को एक लाख रूपए का किया चेक वितरण
बेहतर मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए शिक्षकों एवं सरपंचों को किया सम्मान
किसान-किताब मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर की
जन-चौपाल कार्यक्रम में 36 आवेदन प्राप्त हुए
राजनांदगांव 28 मार्च 2023। जन-चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं को सुना। जन-चौपाल कार्यक्रम में शहरी एवं दूरदराज के ग्रामीण अंचल से आए नागरिकों ने कलेक्टर को आवेदन प्रेषित करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने आम नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को एक लाख रूपए का चेक वितरण किया। उन्होंने जन-चौपाल में बेहतर मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए शिक्षकों एवं सरपंचों को सम्मान किया। कलेक्टर ने किसानों को किसान किताब का वितरण किया। किसान-किताब मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर की।
जन-चौपाल कार्यक्रम में आज मोहभ_ा में संचालित पत्थर उत्खनन एवं चलित प्रेशर मशीन से हो रहे प्रदूषण की शिकायत ग्रामीणों ने किया है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि यहां 20 वर्षों से शासकीय भूमि पर पत्थर उत्खनन एवं चलित प्रेशर संचालित हो रहा है। इसके चलते ग्राम रामपुर एवं मोहभ_ा में खदान की गहराई अधिक होने से क्षेत्र में पेयजल विस्तार तथा कृषि कार्य हेतु बोर खनन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की है। जन-चौपाल कार्यक्रम में आज घुमका के ग्राम पटेवा निवासी सोहदरी वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित की है। इसी तरह इन खेदामारा के शिव कुमार मंडावी ने जाति प्रमाण पत्र बनाने, मुड़पार सुरगी के कामिनी साहू ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार ब्राह्मण पारा राजनांदगांव के विनोद सिंह ठाकुर ने शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने, टोलागांव के सरपंच ने अपने गांव में संचालित स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पंजीकृत करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.