होली का पर्व सभी धर्म के लोग मनाते हैं वही स्कूलों में भी बहुत ही धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाता है मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल अट्ठारह गुड़ी में बहुत ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया।बच्चे अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को गुलाल व रंग लगाकर आशीर्वाद लिया डायरेक्टर सुरेश बंसल ने कहा कि यह पर्व दुश्मनी को छोड़ प्रेम की भावना को जागृत करता है लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगा कर बधाइयां देते हैं
वहीं विद्यालय के प्राचार्य देव शनि ठाकुर ने कहा कि यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए किसी प्रकार का नशा कर किया त्योहार नहीं मनाना चाहिए प्रकृति को ध्यान में रखते हुए किसी जीवित पेड़ नहीं काटना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के दिशा तिवारी श्रीमती सेन श्रीमती सोनवानी श्री ओगरे आंचल घोष कुमारी प्रधान श्रीमती भोई बीरबल नंद व विद्यालय के संचालक सुरेश बंसल बच्चों के बीच में होली मनाएं



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.